कोबरा और मुर्गी के बीच लड़ाई, सांप ही जीता…पर नजारा देख दहशत में मुर्गी पालक, ये Video करेगा दंग

कोबरा और मुर्गी के बीच लड़ाई, सांप ही जीता…पर नजारा देख दहशत में मुर्गी पालक, ये Video करेगा दंग


Last Updated:

Cobra Rescue Video: जबलपुर में एक कोबरा नाग और मुर्गी के बीच हुई लड़ाई चर्चा में हैं. मुर्गी अपना अंडा बचाने के लिए सांप से लड़ती रही, पर बाद में जीता कोबरा ही. देखें…

हाइलाइट्स

  • कोबरा और मुर्गी के बीच आधे घंटे तक संघर्ष चला
  • कोबरा ने मुर्गी को डस लिया, मुर्गी की मौत हो गई
  • सर्प विशेषज्ञ ने कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कोबरा नाग और मुर्गी के बीच आधे घंटे तक संघर्ष चलता रहा. आखिर में कोबरा नाग ने मुर्गी को डस लिया. मुर्गी की मौत हो गई. इतना ही नहीं, कोबरा नाग मुर्गी के दिए हुए दो अंडे भी निगल गया. हैरान करने वाली बात ये रही कि मुर्गी पालक दहशत में सारा नजारा देखता रहा. लेकिन, बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया.

तिलवारा निवासी संदीप वंशकार ने घर में मुर्गियां पाल रखी हैं. बीते दिन सारा परिवार घर के आंगन में बांस की टोकरी बनाने में व्यस्त था. मुर्गी पालक संदीप ने घर की सारी मुर्गियों को कच्ची अलमारी में रखा था. इसमें मुर्गियों ने घर के अंदर ही मिट्टी की कच्ची अलमारी में अंडे दिए थे. जब अचानक ही बांस की टोकरी बनाने के दौरान मुर्गी की फड़फड़ाने की आवाज आई, तब मुर्गी पालक दौड़ा. नजारा देखकर उसकी आंखें फटी रह गईं.

मुर्गी फड़फड़ा रही थी, कोबरा बैठा था
मुर्गी पालक ने बताया, इस दौरान कोबरा ने मुर्गी को डस लिया था. इसके चलते कई मुर्गी भाग गई थी, जबकि एक मुर्गी काफी देर तक फड़फड़ा रही थी. आखिरी में उसने दम तोड़ दिया. वहीं, नजदीक में ही कोबरा नाग भी बैठा था, जो देखते ही देखते नजदीक में रखे दो अंडे भी निगल गया. यह सब नजारा देख मुर्गी पालक काफी घबरा गया और तत्काल ही सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी.

सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे पहुंचे. उन्होंने कोबरा का रेस्क्यू किया और फिर जंगल में छोड़ दिया. उन्होंने बताया ये सांप कोबरा प्रजाति का नाग है, जो बेहद जहरीला होने के साथ ही काफी आक्रामक है. यदि कोबरा नाग डस ले और समय पर मरीज को अस्पताल न ले जाया जाए, तब ऑन द स्पॉट मरीज की मौत हो सकती है. बहरहाल, कोबरा के पकड़े जाने के बाद घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली.

homemadhya-pradesh

कोबरा और मुर्गी के बीच लड़ाई, सांप ही जीता…पर नजारा देख दहशत में मुर्गी पालक



Source link