गजराज लोधी की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे पूर्व CM: TI से पूछा- वर्दी में संविधान का पालन होना चाहिए की नहीं; कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल – Ashoknagar News

गजराज लोधी की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे पूर्व CM:  TI से पूछा- वर्दी में संविधान का पालन होना चाहिए की नहीं; कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल – Ashoknagar News


युवक को गंदगी खिलाने का आरोप; कांग्रेस नेता पहुंचे मुंगावली, पुलिस से मांगा जवाब।

अशोकनगर में मल खिलाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। वे गजराज लोधी के घर जाने के बाद राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह के साथ मुंगावली थाने पहुंचे।

.

दिग्विजय सिंह ने पुलिस से पूछा कि क्या वर्दी में संविधान का पालन नहीं करना चाहिए। विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि पुलिस की वजह से गजराज के घर में एक बछड़ा मर गया है और गाय उदास है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने धमकी दी है कि जो भी गजराज के घर जाएगा, उस पर चोरी का आरोप लगेगा।

‘आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट क्यों नहीं लिखी गई’ पुलिस ने कहा कि गजराज फरियादी है, इसलिए उनके घर कम जाते हैं। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पुलिस ने उसे फरियादी माना ही कहां है। अपराधी तो खुलेआम घूम रहे हैं।

उन्होंने पूछा कि जिन लोगों ने मारा-पीटा और गंदगी खिलाई, उनके खिलाफ रिपोर्ट क्यों नहीं लिखी गई।

गजराज लोधी की तलाश में मूड़रा बरवाह पहुंचे पूर्व सीएम।

विधायक बोले- इतने बुरे मत बनिए टीआई साहब पुलिस ने जब कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया, तो जयवर्धन ने कहा कि पीड़ित खुद जनसुनवाई में गया था। लोधी समाज ने दो बार ज्ञापन दिया। लेकिन आपने शिकायत नहीं लिखी, इतने बुरे मत बनिए टीआई साहब।

‘आपकी दुनिया अपने आप में कहीं और है’ दिग्विजय ने टीआई से बोला कि आपकी दुनिया अपने आप में कहीं और है। इतनी बड़ी घटना हो रही है, मीडिया में आ रहा है, फिर भी कोई जानकारी नहीं है।

गुमशुदगी दर्ज कराने की घोषणा की थी गौरतलब है कि, कांग्रेस के न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने घोषणा की थी कि वे गजराज लोधी के गांव जाएंगे और अगर वो नहीं मिले तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। कार्यक्रम के बाद दोनों नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे।

ये मामला तब सामने आया जब गजराज लोधी ने जीतू पटवारी को मल खिलाने की बात बताई, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में कांग्रेस ने न्याय सत्याग्रह किया, जिसमें प्रदेश भर के नेताओं ने हिस्सा लिया

मुंगावली थाने में दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह ने गजराज लोधी की गुमशुदगी दर्ज कराई।

मुंगावली थाने में दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह ने गजराज लोधी की गुमशुदगी दर्ज कराई।

जानिए क्या है पूरा मामला ये पूरा मामला अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा बरवाह गांव का है। गांव का एक युवक 10 जून को जनसुनवाई में पहुंचा था। उनसे आरोप लगाया था कि राशन पर्ची को लेकर विवाद के बाद सरपंच ने उसके भाई की मोटरसाइकिल रख ली थी। जब वह बाइक लेने गया तो विकास यादव और उसके पिता राजन यादव ने उसके साथ मारपीट की और उसे गंदगी खिलाई।

पीड़ित ने कार्रवाई नहीं होने पर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश भी की थी। पीड़ित का कहना है कि उसने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की और थाने से भगा दिया गया।

आरोप से पलट गया था पीड़ित शिकायत के अगले ही दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पीड़ित ने कहा कि उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। हालांकि, बाद में उसने खुद बयान दिया कि वीडियो दबाव में बनवाया गया था। 17 जून को प्रशासन को एक बार फिर से सभी लोगों ने ज्ञापन दिया था।

इसके बाद वह घर नहीं गये थे, रात भर कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी रुके थे। 18 जून को लोधी समाज के लोगों ने एकत्र होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की थी।



Source link