Last Updated:
Khargone News: खरगोन निवासी डॉ. चंद्रजीत सांवले ने 15 वर्षों में करीब 30 हजार पौधे लगाकर एक बंजर पहाड़ी को हरे-भरे जंगल में बदल दिया है. वे मानसून में हर साल पौधारोपण करते हैं और पर्यावरण के लिए लोगों को प्रेरि…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बंजर जमीन को जंगल बना दिया
- पर्यावरण संरक्षण को जीवन का लक्ष्य माना
- पौधे लगाने और उनकी देखभाल
बता दें कि, डॉ. चंद्रजीत सांवले का पौधारोपण अभियान हर साल मानसून के आगमन के साथ 2 जुलाई से शुरू होता है, जो उनके पिता की पुण्यतिथि भी है. पूरे मानसून सीजन में वे करीब 2000 पौधे स्वयं के खर्चे पर लगाते हैं, और उनकी देखरेख के लिए ट्री गार्ड भी लगवाते हैं. वे अक्सर अपनी गाड़ी में पौधे लेकर चलते हैं और जहां उपयुक्त स्थान मिलता है, वहां पौधा रोप देते हैं.
उन्होंने बताया कि, ग्राम कुंभियां स्थित उनकी कुलदेवी रेणुका माता मंदिर के पास की एक बंजर पहाड़ी थी, वहां वृक्षारोपण करके उसे पूरी तरह हरा-भरा बना दिया है. आज वहां घने पेड़ है. पक्षियों के घोंसले और प्राकृतिक हरियाली देखने को मिलती है. यह पहाड़ी अब पर्यावरण प्रेमियों के लिए प्रेरणा स्थल बन चुकी है. माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को यहां अध्यात्म के साथ प्राकृतिक सुकून मिलता है.
संस्था बनाकर दे रहे प्रकृति को नया जीवन
उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर पिता के नाम से ‘स्व. उमराव सिंह जी सांवले सामाजिक चेतना मंच’ संस्था बनाई है, जिसके तहत वे हर साल एकजुट होकर पौधारोपण करते हैं. इस कार्य में उनका पूरा परिवार, मित्र और स्थानीय लोग शामिल होते हैं. वर्षा काल में परिवार के बच्चे से बड़े तक समय समय पर पौधारोपण करते है.
डॉ. सांवले ने बताया कि उनके पिता स्व. उमराव सिंह सांवले वन विभाग में अधिकारी थे. बचपन से ही उन्हें प्रकृति से प्रेम था. पिता के निधन के बाद उन्होंने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया, जो अब जीवन का मिशन बन चुका है. इस कार्य की शुरुआत उन्होंने पिता की पगड़ी रस्म में आई दान राशि से ही की थी.
लोगों को भी कर रहे प्रेरित
15 साल पहले शुरू हुआ यह अभियान से प्रेरित होकर अब अन्य लोग भी जागरूक हो रहे है. क्योंकि, डॉ. सांवले सिर्फ पौधे नहीं लगाते बल्कि लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करते हैं. वे समझाते हैं कि आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध हवा, पानी और पर्यावरण बचाना बेहद जरूरी है. उनका मानना है कि हर व्यक्ति अगर साल में कम से कम एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे तो पर्यावरण में बड़ा बदलाव संभव है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें