दतिया के जाने माने संत पण्डोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के सान्निध्य में बुधवार को गुरुपूर्णिमा महोत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी।
.
गुरुशरण महाराज के अनुसार, महोत्सव में सुबह 8 बजे से देर रात्रि तक विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे। सुबह भक्त पुष्पवती स्नान के बाद श्रीबालाजी, सदाशिव पाण्डेश्वर महादेव, श्रीहनुमानजी पण्डोखर सरकार, मंशापूर्ण और दादा गोरम हनुमान, द्वादश ज्योतिर्लिंग और माता महाकाली का विधिवत अभिषेक और श्रृंगार किया गया।
दिनभर चलने वाले आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भजन-कीर्तन, अखण्ड रामायण पाठ, हवन और विशाल भंडारा प्रसादी शामिल हैं। दोपहर 11 बजे गुरुशरण महाराज के दीक्षित शिष्यों ने उनका अभिषेक-पूजन किया, इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने गुरुपूजन किया।
इसी दौरान प्रतीक्षारत भक्तों को कानमंत्र दीक्षा भी प्रदान की गई। महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बालभोग फलाहार और औषधि उपचार की व्यवस्था है। हवन अनुष्ठान के पश्चात सभी भक्त भंडारे में प्रसादी ग्रहण करेंगे।