ग्वालियर में बैंक कर्मी और मजदूर संगठन का प्रदर्शन: लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने दिया धरना, बोले-कृषि कानून की तरह यह निर्णय भी लेना पड़ेगा वापस – Gwalior News

ग्वालियर में बैंक कर्मी और मजदूर संगठन का प्रदर्शन:  लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने दिया धरना, बोले-कृषि कानून की तरह यह निर्णय भी लेना पड़ेगा वापस – Gwalior News



मध्य प्रदेश में 8 हजार से अधिक बैंक कर्मचारी बुधवार को हड़ताल रहे। हड़ताल के कारण ग्वालियर में बैंक शाखाओं का कामकाज प्रभावित हुआ है। बैंक कर्मी और मजदूर संगठन के सैकड़ों सदस्य फूलबाग चौराहे पर लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने धरने पर बैठे।

.

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के लोगों के हितों की अनदेखी कर रही है। सरकार ने 44 श्रमिक कानूनों को समाप्त कर चार श्रम संहिता कानून लागू किए हैं। विभिन्न श्रमिक संगठनों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और बैंक एंप्लॉइज एसोसिएशन के सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

श्रमिकों का आरोप 12 घंटे करना पड़ेगा काम

श्रमिक नेता रामविलास गोस्वामी ने कहा कि नई श्रम संहिता से मजदूरों का कार्य समय 8 घंटे से बढ़कर 12 घंटे हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वेतन में कोई वृद्धि नहीं होगी। उनका कहना है कि जैसे किसान आंदोलन में सरकार को कृषि कानून वापस लेने पड़े, वैसे ही श्रमिक अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे।



Source link