श्योपुर जिले के बगवाड़ा गांव में में चंबल दाहिनी मुख्य नहर टूट गई। घटना मंगलवार देर रात की है। इस हादसे से टर्रा माफी और बगवाड़ा गांव के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।
.
खेतों में लगी धान की 500 बीघा से अधिक पौध जलमग्न हो गई है। किसानों का भूसा और अन्य जरूरी सामान भी पानी में बह गया।
सिंचाई विभाग पर कांग्रेस ने लापरवाही का लगाया आरोप
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित किसानों से मुलाकात कर मौकास्थल का जायजा लिया। चौहान ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि समय पर मरम्मत और निगरानी की जाती तो यह हालात नहीं बनते।
सर्वे कराने और किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से नुकसान का तुरंत सर्वे कराने और किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत पानी में बह गई है। अब उन्हें दोबारा खेती के लिए संसाधन जुटाना मुश्किल होगा। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस किसानों के हक के लिए आंदोलन करेगी।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री चैतन्य चौहान ने नहर की मरम्मत 15 दिन में पूरी करने का आश्वासन दिया है।