स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जोआओ पेड्रो ने 18वें और 56वें मिनट में दो गोल किए।
चेल्सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्लुमिनेंस को हराकर FIFA क्लब वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में चेल्सी की टीम शुरुआत से ही आत्मविश्वास से भरी नजर आई और 2-0 से जीत दर्ज की।
दोनों गोल जोआओ पेड्रो ने किए। उन्होंने चेल्सी के लिए अपने पहले मैच में अपनी बचपन की टीम के खिलाफ 18वें और 56वें मिनट में दो गोल किए। पेड्रो जब 10 साल के थे तब फ्लुमिनेंस से जुड़ गए थे और 2020 में वाटफोर्ड जाने तक वह इस क्लब की तरफ से खेलते रहे।

पेड्रो जब 10 साल के थे तब फ्लुमिनेंस से जुड़ गए थे।
चेल्सी की निगाहें दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 जुलाई को PSG और रियल मैड्रिड के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल 13 जुलाई को होगा। चेल्सी की निगाहें अब दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर लगी होगी। उसने इससे पहले 2021 में खिताब जीता था।
FIFA क्लब वर्ल्ड कप की शुरुआत 2000 में हुई FIFA क्लब वर्ल्ड कप एक इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट है, जिसे FIFA आयोजित करता है। इसमें दुनियाभर की बड़ी क्लब फुटबॉल टीमें हिस्सा लेती हैं। यह हर साल आयोजित होता है। इसका उद्देश्य यह तय करना होता है कि दुनिया की सबसे बेहतरीन क्लब टीम कौन सी है। FIFA क्लब वर्ल्ड कप की शुरुआत 2000 में हुई थी।
——————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
क्या ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शुभमन:एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के करीब

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में इतिहास रचने के करीब हैं। वे 2 ही टेस्ट में 3 शतक लगाकर 585 रन बना चुके हैं। 3 टेस्ट में 390 रन और बनाते ही शुभमन एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन जाएंगे। इस मामले में वे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डोनाल्ड ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। पढ़ें पूरी खबर…