Last Updated:
Sigrauli News: चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने इस बारे में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा गांव के एक मकान में बड़ी संख्या में सरकारी साइकिलें छिपाकर रखी गई हैं. साइकिलों को बेचने की नीयत से वह…और पढ़ें
छात्रों को बांटी जाने वालीं साइकिलें एक घर से बरामद की गईं.
चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा गांव में सीता देवी केवट के मकान में बड़ी संख्या में सरकारी साइकिलें छिपाकर रखी गई हैं, जिन्हें बेचने की नीयत से वहां रखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मकान पर छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस को वहां से 28 सरकारी साइकिलें मिलीं, जिन्हें तत्काल जब्त कर थाने ले आया गया.
शिक्षा महकमे की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल
पुलिस द्वारा साइकिलों की बरामदगी और प्राचार्य के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर ने शिक्षा महकमे की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना दर्शाती है कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किस तरह की धांधली हो रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि इस प्रकरण में कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं.