Last Updated:
IND vs ENG Lords Test: पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाला है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी से इंग्लैंड के खेमे में खलबली मची हुई है.
जसप्रीत बुमराह के आने से भारतीय पेस अटैक मजबूत
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह के आने से भारतीय पेस अटैक मजबूत
- लॉर्ड्स में 10 जुलाई से भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट
- आकाशदीप और सिराज को मिलेगा जसप्रीत बुमराह का साथ
दरअसल, पांच टेस्ट मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी के साथ ही जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम में लौट चुके हैं. अब भारतीय पेस तिकड़ी काफी मजबूत नजर आ रही है.
लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह
ब्रॉड ने भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद स्काई स्पोर्ट्स पैनल चर्चा के दौरान कहा:
अगर मैं इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप में होता तो यह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण मुझे चिंतित कर देता. गेंद लॉर्ड्स में ढलान पर आसानी से नीचे आती है. आकाशदीप स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करते हैं और अगर गेंद स्विंग करती है तो बुमराह लेट मूवमेंट के साथ घातक साबित होंगे.
पिछले मैच में 10 विकेट लेने वाले आकाशदीप और सात विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को लॉर्ड्स में स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह का साथ मिलने वाला है. बुमराह की वापसी से प्रसिद्ध कृष्णा का बाहर जाना तय है.
शायद यही कारण है कि साल 2023 में संन्यास ले चुके स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि अगर वह मौजूदा इंग्लिश टीम का हिस्सा होते तो उन्हें भी इस भारतीय पेस अटैक से डर लगता. पिछले मैच में भारतीय टीम ने चौथे दिन इंग्लैंड के सामने 608 रन का असंभव लक्ष्य रखा था.
336 रन से जीता था भारत
जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में 28 साल के आकाशदीप ने दूसरी पारी में 99 रन देकर छह विकेट झटके थे, जिसके बाद भारत ने विदेशी सरजमीं पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को 336 रन से हराया था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें