तलवार दिखाकर दी जान से मारने की धमकी: मंदसौर में पड़ोसी की बहू से मिलने पर विवाद, पीड़ित परिवार पलायन कर राजस्थान गए – Mandsaur News

तलवार दिखाकर दी जान से मारने की धमकी:  मंदसौर में पड़ोसी की बहू से मिलने पर विवाद, पीड़ित परिवार पलायन कर राजस्थान गए – Mandsaur News


मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी कस्बे में महिला से संपर्क को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने तलवार दिखाकर पड़ोसी परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार ने डर के चलते क्षेत्र छोड़कर राजस्थान स्थित अपने पैतृक गां

.

घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें आरोपी नरेंद्र सिंह राजपूत तलवार हाथ में लिए धमकी देता दिखाई दे रहा है। बताया गया है कि नरेंद्र सिंह का पड़ोसी के परिवार से लंबे समय से सामान्य आना-जाना था। आरोप है कि वह पड़ोसी की बहू से लगातार संपर्क में था, जिसे लेकर महिला के पति और अन्य परिजनों ने आपत्ति जताई थी।

आरोपी ने तलवार दिखाकर पड़ोसी को धमकाया।

गाली-गलौज देकर जान से मारने की धमकी दी आपत्ति जताने के बाद नरेंद्र ने परिवार के सदस्यों को गालियां दीं और मारने की धमकी देने लगा। करीब 8-10 दिन पहले वह तलवार लेकर पहुंचा और पूरे परिवार को धमकाया। उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

आरोपी नरेंद्र सिंह राजपूत।

आरोपी नरेंद्र सिंह राजपूत।

पुलिस में शिकायत, आरोपी राउंडअप डरे हुए परिवार ने बुधवार को पिपलिया मंडी चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। परिवार का कहना है कि उन्हें जान का खतरा है, इसलिए वे गांव छोड़कर राजस्थान चले गए। चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि शिकायत पर आरोपी नरेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है और जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा।



Source link