मृतक सुरेश अहिरवार (47) को सोते समय सांप ने कंधे के नीचे डसा था।
दतिया में बारिश शुरू होते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। मंगलवार रात दुर्गापुर गांव में एक मजदूर की सर्पदंश से मौत हो गई, जबकि इंदरगढ़ क्षेत्र के भर्रोंली गांव में एक महिला सांप के डसने से घायल हो गई, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
.
जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर निवासी सुरेश पिता कामता अहिरवार (47) रात करीब 11 बजे अपने कच्चे मकान में सो रहा था, तभी अचानक सांप ने उन्हें कंधे के नीचे डस लिया। परिजन तत्काल उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है।
महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
रसोई में काम करते समय उंगली में डसा इधर, इंदरगढ़ कस्बा अंतर्गत भर्रोंली गांव में बुधवार सुबह करीब 8.15 बजे प्रियंका पति प्रशांत गुर्जर जब घर की रसोई में काम कर रही थी, तभी समान उठाते वक्त उनकी उंगली में सांप ने डस लिया। परिजन तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है।
जागरूकता व बचाव संबंधी कदम उठाने की मांग सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक सुरेश के मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीणों ने बरसात में सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जागरूकता व बचाव संबंधी कदम उठाने की मांग की है।