देवास में मंगलवार को कचरे में एक नवजात शिशु का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। एक बाइक चालक ने दो लोगों को बाइक से आकर कचरे में कुछ फेंकते हुए देखने की बात कही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
बता दें कि, देवास के केलादेवी क्षेत्र में आज दोपहर को स्थानीय लोगों ने एक नवजात का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस अमानवीय घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।