नरसिंहपुर में 3 लड़के सींगरी नदी नदी में डूबे: 1 का शव मिला, 2 की तलाश में लगी SDRF की टीम – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में 3 लड़के सींगरी नदी नदी में डूबे:  1 का शव मिला, 2 की तलाश में लगी SDRF की टीम – Narsinghpur News


नरसिंहपुर के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के विपतपुरा गांव से तीन बच्चों के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। एक बालक का शव नदी किनारे मिला है। दो बालकों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है।

.

बताया जा रहा है कि तीनों बालक मंगलवार शाम को सींगरी नदी के पास रेलवे पुल के निकट डेम देखने गए थे। वापस नहीं आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि तीनों बच्चे शाम साढ़े पांच बजे घर से निकले थे। रात 9 बजे तक घर न लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। स्टेशनगंज और कोतवाली थाने के 25 पुलिसकर्मियों ने रात 9:15 से ढाई बजे तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया।

देर रात मिला 1 शव

थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि तलाश के दौरान देर रात 11 वर्षीय अक्षत मेहरा का शव सींगरी नदी के निचले हिस्से में जलभराव वाली जगह से मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 12 वर्षीय वासु अग्रवाल और 11 वर्षीय कृष्णा प्रजापति अभी भी लापता हैं। बुधवार सुबह से SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।



Source link