नर्मदापुरम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं का प्रदर्शन: कलेक्ट्रेट गेट पर आधे घंटे खड़े रही कार्यकर्ता, अधिकारी/ कर्मचारी और आम लोग हुए परेशान – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं का प्रदर्शन:  कलेक्ट्रेट गेट पर आधे घंटे खड़े रही कार्यकर्ता, अधिकारी/ कर्मचारी और आम लोग हुए परेशान – narmadapuram (hoshangabad) News


ज्ञापन सामने के दौरान कलेक्ट्रेट गेट को घेर लिया गया।

नर्मदापुरम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन (सीटू) ने बुधवार को नियमितीकरण, वेतन बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। पीपल चौक पर पहले धरना दिया फिर पीपल चौक से कलेक्ट्रेट गेट तक सभी रैली निकालकर पहुंचे।

.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपने के लिए करीब आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रही।

ज्ञापन लेने आने में देरी होने से कार्यकर्ता गेट को घेर के खड़े हो गए, जिससे कोई भी अंदर और बाहर नहीं जा पा रहा था। कुछ विभागों के कई अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक निकल नहीं पाने से परेशान हुए। 3 बजे आरआई संतोष कुमार ने आकर ज्ञापन लिया। जिसके बाद कार्यकर्ता और सहायिकाएं गेट से हटी।

ज्ञापन सामने के दौरान कलेक्ट्रेट गेट को घेर लिया गया।

ज्ञापन सौंपने के बाद गेट पर कुछ देर जाम की स्थिति भी बनी। जिला अध्यक्ष ज्योति पंवार के नेतृत्व में ज्ञापन धरना दिया और सौंपा गया। बड़ी संख्या में जिलेभर की कार्यकर्ता, सहायिका मौजूद रही।

गेट का घेराव होने से कई गाड़ियां निकल नहीं पाई।

गेट का घेराव होने से कई गाड़ियां निकल नहीं पाई।

FRS प्रणाली को हटाने की मांग की

कार्यकर्ताओं ने टेक होम राशन वितरण में FRS प्रणाली को हटाने की मांग की। उनका कहना है कि डिजिटल रिपोर्टिंग में तकनीकी समस्याओं के कारण कई हितग्राही पोषण आहार से वंचित हो रहे हैं। मोबाइल की खराब गुणवत्ता, नेटवर्क की कमी और ओटीपी की जटिल प्रक्रिया इसके प्रमुख कारण हैं।

ज्ञापन में ये रखी मांगे

ज्ञापन में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनवाड़ी में ही पूर्व-प्राथमिक शिक्षा देने की मांग की गई। साथ ही सेवा सुरक्षा, पेंशन और बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, पंखे की मांग भी रखी गई। आंगनवाड़ी यूनियन ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। ग्रेच्युटी का लाभ सेवा निवृत्त हुए सभी आंगनबाड़ी कर्मियों को दिया जाय। आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। न्यूनतम वेतन कार्यकर्ता को 32000/- और सहायिका को 20000/- रु० और 10000/रुपए पेंशन, सामाजिक सुरक्षा लाभ दिया जाए। आंगनवाड़ी भवन किराया का बढ़ी हुई नई दरों पर भुगतान किया जाएं।



Source link