पिछले साल की तुलना में इस बार 269 मिमी अधिक बारिश
पन्ना में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। बुधवार सुबह तेज बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई। करीब 3 घंटे तक रुक-रुक कर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा। पिछले 24 घंटों में 15.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि 1 जून से अब तक 430.
.
वर्षा मापी केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश का आंकड़ा
- रैपुरा में सर्वाधिक 42.0 मिमी
- गुनौर में 35.0 मिमी
- पन्ना में 33.2 मिमी
- शाहनगर में 25.4 मिमी
- सिमरिया में 4.0 मिमी
- अमानगंज में 2.0 मिमी
- अजयगढ़ में 1.2 मिमी
- देवेंद्रनगर और पवई में कोई बारिश नहीं हुई।
तीन दिनों के आंकड़ों का अपडेट
6 जुलाई
- पन्ना- 39.0 मिमी
- देवेंद्रनगर- 10.0 मिमी
- गुनौर- 21.0 मिमी
- अमानगंज- 18.6 मिमी
- पवई- 31.0 मिमी
- सिमरिया- 60.0 मिमी
- शाहनगर- 10.0 मिमी
- रैपुरा- 34.1 मिमी
- अजयगढ़- 53.6 मिमी
7 जुलाई
- पन्ना- 53.2 मिमी
- देवेंद्रनगर- 40.0 मिमी
- गुनौर- 51.0 मिमी
- अमानगंज- 33.0 मिमी
- पवई- 37.0 मिमी
- सिमरिया- 30.0 मिमी
- शाहनगर- 34.2 मिमी
- रैपुरा- 75.2 मिमी
- अजयगढ़- 16.0 मिमी
8 जुलाई
- पन्ना- 3.2 मिमी
- देवेंद्रनगर- 0.0 मिमी
- गुनौर- 0.0 मिमी
- अमानगंज- 4.0 मिमी
- पवई- 12.0 मिमी
- सिमरिया- 0.0 मिमी
- शाहनगर- 3.0 मिमी
- रैपुरा- 43.1 मिमी
- अजयगढ़- 2.4 मिमी
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने बुधवार को भी जिले में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस कारण नदी-नाले उफान पर हैं और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।