पन्ना में 15 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त: पुलिस की चैकिंग देख भागे आरोपी, सिमरिया की तरफ से आ रहा था वाहन – Panna News

पन्ना में 15 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त:  पुलिस की चैकिंग देख भागे आरोपी, सिमरिया की तरफ से आ रहा था वाहन – Panna News



पन्ना जिले की सिमरिया थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 191 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।

.

सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी हो रही है। इस पर थाना प्रभारी ने 8-9 जुलाई की रात को सिमरिया-पन्ना सड़क मार्ग पर चिखला गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

रात में सिमरिया से पन्ना की तरफ आ रही एक पिकअप को रोका गया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक और उसका साथी पिकअप छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 191 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।

एडिशनल एसपी वंदना चौहान ने बताया कि जब्त पिकअप वाहन की कीमत 5 लाख रुपए है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। यह शराब गांव-गांव में पहुंचाई जा रही थी।



Source link