Last Updated:
Javagal Srinath Love Story: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने पहली पत्नी के तलाक के बाद पत्रकार माधवी से शादी की . क्रिकेट छोड़ने के बाद श्रीनाथ आईसीसी मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ रिटायर होने के बाद बने आईसीसी मैच रेफरी
जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिए 67 टेस्ट और कुल 229 वनडे इंटरनेशनल खेले. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 236 जबकि वनडे में 315 रहे हैं. टेस्ट में 10 बार उन्होंने एक मैच में 5 विकेट लेने का कमाल किया जबकि वनडे में उन्होंने 3 पारी में 5 विकेट चटकाए. श्रीनाथ ने 4 वनडे वर्ल्ड कप खेले थे. 1992, 1996, 1999 और 2003 में खेले विश्व कप में श्रीनाथ ने कुल 44 विकेट हासिल किए. लाइमलाइट से दूर रहने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी सुर्खियां बटोरी थी. श्रीनाथ एक नहीं बल्कि दो शादी कर चुके हैं.
श्रीनाथ और माधवी ने बेहद सादगी से शादी रचाई थी. मैसुरु में हुई इस शादी में सिर्फ करीबी ही शामिल हुए थे. श्रीनाथ का जन्म अगस्त 1969 में कर्नाटक के मैसुर में हुआ था और यह वजह है कि उनको मैसुर एक्सप्रेस का निक नेम दिया गया था. श्रीनाथ ने 1991 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद उन्होंने 2002 में संन्यास का मन बना लिया था लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनको फैसला बदलकर 2003 का वर्ल्ड कप खेलने की गुजारिश की और वो मान गए. इस विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी और इसके बाद श्रीनाथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद श्रीनाथ 2006 में आईसीसी मैच रेफरी बन गए.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें