बोरास पुल पर 4 फीट भरा पानी: रायसेन-नरसिंहपुर के बीच संपर्क टूटा; बेगमगंज में तालाब फूटने से फसलों को नुकसान – Raisen News

बोरास पुल पर 4 फीट भरा पानी:  रायसेन-नरसिंहपुर के बीच संपर्क टूटा; बेगमगंज में तालाब फूटने से फसलों को नुकसान – Raisen News


नर्मदा नदी उफान पर; निचले इलाकों में अलर्ट जारी।

रायसेन में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी में आई बाढ़ के कारण बोरास पुल पर मंगलवार शाम को 3-4 फीट पानी भर गया। इससे रायसेन और नरसिंहपुर जिलों का आपसी संपर्क टूट गया है।

.

पुल के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रशासन ने बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। सुरक्षा के लिए होमगार्ड और पुलिस की टीमें मौके पर तैनात हैं।

किसानों की मक्का और सोयाबीन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं।

तालाब का पानी आसपास के खेतों में भरा बेगमगंज क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पीलपहाड़ी-बेरखेड़ी गांव के बीच स्थित तालाब की पार तेज बारिश के दबाव में फूट गई है। तालाब का पानी आसपास के खेतों में भर गया है। इससे किसानों की मक्का और सोयाबीन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं।

क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है। उन्हें पानी में न जाने की हिदायत दी गई है। क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

प्रशासन ने लगाए बेरिकेड्स, होमगार्ड और पुलिस टीमें तैनात।

प्रशासन ने लगाए बेरिकेड्स, होमगार्ड और पुलिस टीमें तैनात।



Source link