भारतीय क्रिकेट में अब तक 50 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके नाम एक टेस्ट मैच दर्ज है. इस लिस्ट में पहला नाम लाल सिंह का है. साई सुदर्शन का नाम लिस्ट में 50वें नंबर पर है. 23 साल के साई के साई को भविष्य में मौका मिल सकता है. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि उनका पहला टेस्ट ही आखिरी साबित हुआ. लेकिन लाल सिंह समेत 46 क्रिकेटरों पर यह बात एकदम सटीक बैठती है. जिन क्रिकेटरों को टेस्ट में डेब्यू के बाद दोबारा मौका नहीं मिला, उनमें योगराज सिंह, अजय शर्मा, राशिद पटेल, सलिल अंकोला, सुब्रतो बैनर्जी, विजय यादव, रॉबिन सिंह, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, विनय कुमार शामिल हैं. लिस्ट में 47वां नाम कर्ण शर्मा का है. वे 37 साल के हो चुके हैं और अब उन्हें भी दोबारा मौका मिलने की संभावना ना के बराबर है.
साई सुदर्शन के लिए यह कहना जल्दबाजी होगी कि उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका दोबारा नहीं मिला. इसकी वजह उनकी उम्र है. साई अभी सिर्फ 23 साल के हैं और उन्हें भविष्य में मौका मिल सकता है. हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में ही साई सुदर्शन खेलते नजर आएं. 8 साल बाद टीम में वापसी करने वाले करुण नायर पहले दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन पर दबाव बढ़ रहा है. अगर वे एक या दो मैच में अपना प्रदर्शन नहीं सुधार पाए तो साई की किस्मत खुल सकती है.
सूर्या और नटराजन को भी वापसी की उम्मीद
महज एक टेस्ट खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में 48वें नंबर पर टी नटराजन और 49वें नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. इन दोनों क्रिकेटरों के बारे में भी यह कहना ठीक नहीं होगा कि इन्हें दोबारा मौका नहीं मिला. लेकिन यह भी सच है कि कम से कम मौजूदा हालात में सूर्या और नटराजन टेस्ट टीम के आसपास भी नहीं दिखते.
एक टेस्ट मैच खेलने वाले 50 भारतीय क्रिकेटर
लाल सिंह, एलपी. जय, रुस्तमजी जमशेदजी, लाधा रामजी, एमजे. गोपालन, यादवेंद्र सिंह, खेरशेद मेहरहोमजी, बाका जिलानी, अमीर इलाही, कंवर राय सिंह, केकी तारापोरे, मधुसूदन रेगे, शुते बनर्जी, हीरालाल गायकवाड़, शाह न्यालचंद, बाल दानी, विजय राजिंदरनाथ, नारायण स्वामी, सदाशिव पाटिल, चंद्रकांत पाटनकर, अपूर्व सेनगुप्ता, अरविंद आप्टे, मान सूद, राजिंदर पाल, रमेश सक्सेना, अजीत पई, केन्या जयंतीलाल, योगराज सिंह, टीई. श्रीनिवासन, गुलाम पारकर, राकेश शुक्ला, अजय शर्मा, राशिद पटेल, एम. वेंकटरमण, सलिल अंकोला, गुरशरण सिंह, सुब्रतो बनर्जी, विजय यादव, रॉबिन सिंह, रॉबिन सिंह, जूनियर, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, राहुल संघवी, इकबाल सिद्दीकी, विनय कुमार, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, टी नटराजन, सूर्यकुमार यादव, साई सुदर्शन.