भोपाल में आवारा कुत्ते ने नवजात के शव को खाया: हॉस्टल के गार्ड ने देखा तो कुत्ते के मुंह में छुड़ाया, CCTV खंगाल रही पुलिस – Bhopal News

भोपाल में आवारा कुत्ते ने नवजात के शव को खाया:  हॉस्टल के गार्ड ने देखा तो कुत्ते के मुंह में छुड़ाया, CCTV खंगाल रही पुलिस – Bhopal News


भोपाल के कोलार इलाके में आवारा कुत्ते एक नवजात के शव के हाथ और पैर खा गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब एक हॉस्टल के गार्ड ने बच्चे के अंग को कुत्ते के मुंह में दबे हुए देखा। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, जिससे कि नवजात को फेंकने वाले की पहचान की जा सके। पूरी घटना बुधवार की शाम की है।

मुंह से बॉडी छुड़ाकर पुलिस को किया सूचित

एसआई जितेंद्र केवट ने बताया कि पुष्पराज पटेल (45) निवासी बंजारी जेके अस्पताल के हॉस्टल के सुपरवाइजर के पद पर हैं। उनको बुधवार दोपहर करीब एक बजे सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि सड़क पर टहलते समय अचानक उनकी नजर एक आवारा कुत्ते पर पड़ी। वह अपने मुंह में कुछ लेकर भाग रहा था।

करीब से देखने पर पता चला कि यह एक नवजात शिशु का शव था। वह उसे नोच रहा था। गार्ड ने कुत्ते को खदेड़कर शव को उसके मुंह से छुड़ाया और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

एक हाथ और एक पाव खा गया कुत्ता जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि शव कहां से आया और इसे किसने सड़क पर फेंका है।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कुत्ता शव को कहां से लाया और इसे किसने वहां छोड़ा।

एसआई जितेंद्र केवट ने कहा-

शव की स्थिति को देखकर लगता है कि यह कुछ घंटों पहले ही फेंका गया था। क्योंकि उसके नली भी लगी हुई थी। उसके शरीर पर एक हाथ और पैर नहीं था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

QuoteImage

7 महीने के बच्चे को मार चुके है आवारा डॉग्स

7 महीने के केशव को 10 जनवरी को कुत्ते पार्क से घसीटकर ले गए थे। उसका एक हाथ पूरा खा गए थे। पूरे शरीर पर कुत्तों के दांत और नाखूनों के निशान थे।

7 महीने के केशव को 10 जनवरी को कुत्ते पार्क से घसीटकर ले गए थे। उसका एक हाथ पूरा खा गए थे। पूरे शरीर पर कुत्तों के दांत और नाखूनों के निशान थे।

इसी साल 10 जनवरी को मिनाल रेसीडेंसी क्षेत्र में स्थित पार्क में सो रहे 7 माह के बच्चे केशव को कुत्ते घसीटकर ले गए थे। बाद में बच्चे का शव लहूलुहान हालत में मिला था। दो दिन बाद मामले का खुलासा हुआ था और फिर हंगामा शुरू हो गया था।

इसके बाद मामला सुर्खियों में आया था। राष्ट्रीय बाल अधिकारी संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने निगम की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। तब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अभियान चलाने की बात कही थी।

यह खबर भी पढ़ें… आवारा डॉग ने तीन बच्चों पर किया हमला, VIDEO

सीसीटीवी में कुत्ता बच्ची पर अचानक हमला करता दिख रहा है।

सीसीटीवी में कुत्ता बच्ची पर अचानक हमला करता दिख रहा है।

शिवपुरी के रन्नौद कस्बे में पिछले 24 घंटे में एक कुत्ता तीन बच्चों पर हमला कर कर चुका है। सभी घायल बच्चों का उपचार नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। बुधवार को घटना का सीसीटीवी सामने आया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link