बैठक में जिले की पर्यटन संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
टीकमगढ़ में बुधवार को कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व, पर्यटन और सांस्कृतिक परिषद की बैठक हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में जिले की पर्यटन संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
.
तालकोठी को हेरिटेज लाइब्रेरी के रूप में होगा विकास
कलेक्टर श्रोत्रिय ने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर तालकोठी को हेरिटेज लाइब्रेरी और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है। महेंद्र सागर तालाब में बोट क्लब और वॉटर स्पोर्ट्स शुरू करने की योजना है। जनप्रतिनिधियों ने तीन महीने के वॉटर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।
तालाब के लंका क्षेत्र में नगर पालिका के माध्यम से फूड कोर्ट या रेस्टोरेंट विकसित किए जाएंगे। कुंडेश्वर के पास खैराई वन को वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र के रूप में विकसित करने की योजना है।
शहर में बुंदेली हाट स्थापित किया जाएगा
बुंदेली हाट में स्थानीय शिल्पकारों और कलाकारों के लिए पीतल, हस्तनिर्मित टेराकोटा, बेंत-बांस शिल्प और पारंपरिक वस्त्रों की प्रदर्शनी और विक्रय मंच उपलब्ध होगा। क्राफ्ट मार्केट की स्थापना भी की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कला और संस्कृति से जुड़े नागरिकों को चिह्नित कर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
इस दौरान टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह बुन्देला, भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, राकेश गिरि गोस्वामी, विवेक चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलिक, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।