हरदा के सिविल लाइन थाने में एक महिला ने अपने बेटे के खिलाफ बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपए निकालने की शिकायत दर्ज कराई है। बुधवार को इस मामले में FIR दर्ज की गई।
.
फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी रमाबाई (55) ने शिकायत में बताया कि बेटे मनीष चंदेवा (40) ने उनके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को धोखे से बदल दिया और अकाउंट से 5 लाख रुपए निकाल लिए।
TI संतोष सिंह चौहान के अनुसार, आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है और गिरफ्तारी बाकी है।
कोर्ट में खाया था चूहामार दवा मंगलवार को रुपए को लेकर विवाद के चलते मनीष ने कोर्ट परिसर में चूहेमार खा लिया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनीष का कहना है कि वह सब्जी बेचने का काम करता है और हर महीने 6 हजार की किस्त देकर पैसे लौटाना चाहता है, लेकिन मां पूरी रकम एक साथ मांग रही है।
ये खबर भी पढ़े…
बेटे ने विधवा मां के खाते से निकाले 5 लाख
हरदा में एक बेटे ने अपनी विधवा मां के बैंक खाते से ऑनलाइन 5 लाख रुपए निकाल लिए। मंगलवार को कोर्ट परिसर में मां की ओर से रुपए मांगने पर बेटे ने चूहामार खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पूरी खबर पढ़ें…