राजगढ़ के माचलपुर थाना क्षेत्र के लिम्बोदा गांव में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक युवक पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया। रात करीब 1:30 बजे सेना में पदस्थ इंदरसिंह गुर्जर अपने भाई समंदरसिंह के साथ तेजसिंह गुर्जर के घर में घुसा और उस पर धारदार
.
भाई के साथ मिलकर हमला किया पुलिस के अनुसार इंदरसिंह को शक था कि उसकी गैरमौजूदगी में तेजसिंह उसके घर आता है। इसी संदेह के चलते उसने भाई के साथ मिलकर हमला किया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को उनके खेत से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने हमले की बात कबूल की और बताया कि खुरपी को घर में प्याज के कट्टों के बीच छिपा दिया था।
गौरतलब है कि इंदरसिंह गुर्जर आर्मी की 30 राजपूत बटालियन में हवलदार के पद पर फतेहगढ़ उत्तरप्रदेश में पदस्थ है।
पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी।
पहले से आपराधिक रिकॉर्ड, एक पर स्थायी वारंट जांच में सामने आया कि दोनों भाइयों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी इंदरसिंह गुर्जर के खिलाफ न्यायालय जीरापुर से स्थायी वारंट भी जारी था। थाना प्रभारी पूजा परिहार ने बताया कि आरोपियों पर अपराध क्रमांक 206/2025 के तहत धारा 109(1), 331(6), 296, 3(5) BNS और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पूजा परिहार, एसआई गुड्डू कुशवाह, समीर खान, नरेश मीणा सहित पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।