मुंह में पड़ जाते छाले तो खाने के भी पड़ जाते लाले…अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिनटों में दर्द को कहें बाय!

मुंह में पड़ जाते छाले तो खाने के भी पड़ जाते लाले…अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिनटों में दर्द को कहें बाय!


Last Updated:

Natural Remedies To Cure Mouth Ulcers: आमतौर पर मुंह के छाले 4 से 5 दिनों तक तो रहते ही हैं, लेकिन कई बार ये 10 से 15 दिनों तक भी परेशान करते हैं और घाव बन जाते हैं. आप इन घरेलू उपायों की मदद से इन छालों से छुटकारा पा सकते हैं.

मुंह में छाले हो जाना एक ऐसी परेशानी है, जिससे हर उम्र के लोग कभी-न-कभी जरूर झेलते हैं. आमतौर पर गर्मी के दिनों में पेट गर्म हो जाने या पाचन में किसी तरह की समस्या होने पर यह किसी को भी हो सकता है.

Chhatarpur

पेट साफ न होने, पानी कम पीने, विटामिन बी की कमी या पर्याप्त माउथ हाइजीन के अभाव में भी मुंह में छाले होने की संभावना कई गुना अधिक बन जाती है.

Chhatarpur

आमतौर पर यह 5 से 14 दिनों तक रह सकता है और धीरे-धीरे खुद ही ठीक भी हो जाता है. अगर आप कुछ घरेलू उपायों को आजमाएं तो आप इसके असहनीय दर्द या जलन से बच सकते हैं और इसे जल्दी ठीक भी कर सकते हैं.

Chhatarpur

बेकिंग सोडा की मदद से आप मुंह के छालों से जल्‍द आराम पा सकते हैं. इसके लिए आप बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाएं और पेस्‍ट बनाएं. अब इसे छालों पर लगाएं. 10 मिनट के बाद कुल्‍ला कर लें.

Chhatarpur

दर्द अधिक हो रहा हो तो आप मुंह के छाले पर शहद लगा लें. शहद में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो अल्‍सर को हील करने में मदद कर सकते हैं.

Chhatarpur

दर्द से आराम पाना हो तो आप गुनगुने पानी में नमक मिलाएं और इससे अच्‍छी तरह 5 मिनट गार्गल करें. यह सूजन कम करेगा और दर्द से आराम पहुंचाएगा.

Chhatarpur

आप मुंह के छाले को ठीक करने के लिए एक कप गुनगुना पानी लें और उसमें दो चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर मिलाएं. अब इससे अच्‍छी तरह कुल्‍ला करें. ऐसा दिन में कई बार करें. आराम मिलेगा.

Chhatarpur

मुंह के अल्‍सर को ठीक करने में दही भी काफी फायदेमंद होता है.आप रोज कम से कम 200 एमएल प्‍लेन दही खाएं. यह पेट में गुड बैक्टीरिया को बढ़ाता है जिससे अल्‍सर को ठीक होने में कम समय लगता है.अधिक परेशानी हो तो आप डॉक्‍टर से जरूर संपर्क करें.

homelifestyle

मुंह में पड़ जाते छाले तो खाने के भी पड़ जाते लाले…बस अपना लें ये घरेलू उपाय



Source link