Last Updated:
Cricketer Yash Dayal Cases : IPL खिलाड़ी ने प्रयागराज पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. खुल्दाबाद थाना में यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ तहरीर दी है. दोस्ती की बात मानी, लेकिन…
यश दयाल (बीच में) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
इंस्टाग्राम के जरिए पहचान
तहरीर के मुताबिक, इंस्टाग्राम के जरिए हुई ये पहचान दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं थी. बाद में युवती शादी का दबाव बनाने लगी. यश दयाल का आरोप है कि युवती ने परिवार के इलाज के लिए रुपये उधार लिए थे. उन्होंने जब उधार दिए लाखों रुपये वापस मांगे तो युवती ने आरोप लगा दिया. यश दयाल ने ‘अपनी दोस्त’ पर आईफोन, लैपटॉप और दूसरे सामान भी उठा ले जाने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है.
प्रयागराज पुलिस बोली, यहां आप रहते नहीं हो
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती का कहना है कि घटनास्थल गाजियाबाद का है. इस मामले में पहले से एक एफआईआर गाजियाबाद में दर्ज हो चुकी है. इसलिए यश दयाल को जो भी पक्ष रखना है, उस केस में रख सकते हैं. प्रयागराज पुलिस का यह भी कहना है कि यश दयाल प्रयागराज में नहीं रहते हैं. हालांकि उनका घर खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कर्बला में है. प्रयागराज में उनके पिता चंद्रपाल दयाल, मां और बहन रहते हैं.