मोबाइल शॉप से आईफोन चोरी: पहले दुकान पर खड़ा रहा, मौका देख मोबाइल ले गया युवक; वीडियो सामने आया – Satna News

मोबाइल शॉप से आईफोन चोरी:  पहले दुकान पर खड़ा रहा, मौका देख मोबाइल ले गया युवक; वीडियो सामने आया – Satna News



युवक का मोबाइल चुराने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में स्थित सेमरिया चौक पर 7 केयर मोबाइल शॉप से एक पुराना आईफोन चोरी हो गया। चोरी की घटना 8 जुलाई की शाम 5:40 बजे हुई, जो दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक आशीष चौरसिया को बुधवार सुबह दुकान की सफाई के दौरान

.

सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात युवक को चोरी करते देखा गया। मालिक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी है।

चोरी हुए मोबाइल का एक रोचक पहलू भी सामने आया है। यह आईफोन एक महीने पहले सोनू सिंह नामक व्यक्ति ने खरीदा था। उसने तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए तीन दिन बाद बिना बिल के फोन वापस कर दिया था। इसलिए दुकान मालिक ने पूरी राशि वापस नहीं की थी।

इस बीच यूपी पुलिस सोनू सिंह के खिलाफ दर्ज एक मामले की जांच में सतना पहुंची। मोबाइल की लोकेशन दुकान में मिली।

पुलिस ने दुकान मालिक को निर्देश दिया था कि जब सोनू बिल और पैसे लेने आए तो सूचित करें। लेकिन इससे पहले ही मोबाइल चोरी हो गया। कोलगवां पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



Source link