Last Updated:
Phil Salt Bat Controversy: बैट विवाद पर फिल सॉल्ट को क्लीन चिट मिलने के बाद क्लब ने कहा कि अगर बेहतर उपकरण और स्टाफ को सही ट्रेनिंग मिलती तो पूरे विवाद से बचा जा सकता था.
बैट विवाद में फिल सॉल्ट को मिली क्लीन चिट
हाइलाइट्स
- RCB के स्टार प्लेयर फिल सॉल्ट पर धांधली के आरोप
- टेस्ट में तय सीमा के भीतर पाया गया फिल सॉल्ट का बल्ला
- आईपीएल में भी इसी बैट से खेलने का किया था दावा
क्या था मामला?
वाइटैलिटी ब्लास्ट में पिछले शुक्रवार (4 जुलाई) को नॉर्थैम्पटनशायर स्टीलबैक्स के खिलाफ लंकाशायर लाइटनिंग के मैच में लक्ष्य का पीछा करते समय पहले ओवर में अंपायर ने फिल सॉल्ट के बल्ले का आकार मापने के लिए बैट-गेज टेस्ट किया. यह एक नियमित प्रक्रिया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि बल्ला निर्धारित मापदंडों के भीतर है. हालांकि उस समय उनका बल्ला बैट-गेज से नहीं गुजर पाया और उसे टेस्ट में असफल घोषित कर दिया गया.
क्लीन चिट भी मिल गई
लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (LCCC) ने पुष्टि की है कि फिल सॉल्ट को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी-करप्शन कोड के किसी भी उल्लंघन से दोषमुक्त कर दिया गया है.
दो साल से इसी बल्ले से खेल रहे
फिल सॉल्ट का दावा था कि वह पिछले दो साल से यही बल्ला इंग्लैंड, लंकाशायर और आईपीएल में लगातार इस्तेमाल कर रहे है और इस पर कभी कोई आपत्ति नहीं उठाई गई थी. क्लब और खिलाड़ी दोनों मानते थे कि मैच के बाद हुए टेस्ट से मामला रफा-दफा हो जाना चाहिए था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें