इंदौर शहर में लगातार यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि 10 से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लं
.
परिवहन विभाग ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। विभाग ने 31 वाहन मालिकों को पंजीयन निरस्त करने के लिए नोटिस भेज दिए हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी के माध्यम से आरटीओ कार्यालय को 31 ऐसे वाहनों की सूची प्राप्त हुई है, जिन पर 10 से अधिक बार रेड लाइट जम्प या अन्य प्रकार के गंभीर यातायात नियमों के उल्लंघन के प्रकरण दर्ज हैं। इन सभी वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है।
शर्मा ने बताया कि वाहन स्वामियों को स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो पहले पंजीयन निलंबित और उसके बाद निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि यातायात अनुशासन बनाए रखने और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए नियमों का पालन अनिवार्य है। बार-बार उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी। यह पहल इंदौर को सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था वाला शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।