Last Updated:
England Playing XI Announced for Lords Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 52 महीने बाद टेस्ट मैच खेलेंगे. चोट की वजह से जोफ्रा पिछल…और पढ़ें
लौट आया शुभमन गिल की दुश्मन.
हाइलाइट्स
- भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन का ऐलान
- तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की अंतिम एकादश में हो गई वापसी
- 4 साल बाद जोफ्रा आर्चर टेस्ट में फेकेंगे पहली बॉल
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को तेज गेंदबाज जोश टंग की जगह पर इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. टंग का भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी और वो मेजबान टीम की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे. जोफ्रा आर्चर ने अपना अंतिम टेस्ट मैच भी भारत के ही खिलाफ खेला था. एजबेस्टन में भारत के सीरीज बराबर करने के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए एक और तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल किया था.कप्तान बेन स्टोक्स ने तेज गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन के मद्देनजर अपने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव के संकेत दिए थे.
आर्चर के लिए टंग की चढ़ी बली
जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जोश टंग की बलि चढ़ा दी.टंग ने इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 12 विकेट लिए थे. 30 साल के आर्चर इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेल चुके हैं. जोफ्रा ने चोट से उबरकर काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए डरहम के खिलाफ मैच खेला था. बैक इंजरी के चलते वह 2024 तक क्रिकेट से दूर हो गए थे. पिछले साल मई में उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी की.
जोफ्रा आर्चर भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए मुसीबत बन सकते हैं. गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 430 रन बनाए थे. आर्चर आईपीएल में गिल को क्लीन बोल्ड कर चुके हैं. भारतीय बल्लेबाजों को आर्चर से सतर्क रहना होगा जो कभी भी अपनी पेस को बदल सकते हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को कहा, ‘ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नॉटिंघमशर के जोश टंग की जगह लेंगे. फरवरी 2021 के बाद से यह आर्चर का पहला टेस्ट मैच होगा. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही अहमदाबाद में खेला था.’ कोहनी और पीठ की चोटों के बाद आर्चर ने 2021 से इंग्लैंड के लिए केवल सीमित ओवर की क्रिकेट की खेली है. इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करने के बाद से 13 टेस्ट मैचों में 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं.
भारत-बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शेड्यूल
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के बाकी बचे तीन टेस्ट मैच लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड (23-27 जुलाई) और द ओवल (31 जुलाई- 4 अगस्त) में खेले जाएंगे.
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें