Last Updated:
Sunil Gavaskar India Predicted Playing XI for Lords Test: जसप्रीत बुमराह की तीसरे टेस्ट मैच में वापसी तय है.भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार से खेला जा…और पढ़ें
जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में करेंगे वापसी.
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में खेलेंगे
- वर्कलोड मैनेजेमेंट के तहत वो दूसरे टेस्ट से बाहर थे
- तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को हो सकते हैं बाहर
सुनील गावस्कर का कहना है कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि बेशक कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है लेकिन एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में वो काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 5.53 की इकोनोमी से गेंदबाजी की और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दूसरी पारी में कृष्णा ने शानदार वापसी की. उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया जबकि आकाश दीप ने करियर बेस्ट 99 रन देकर 6 विकेट लिए.
बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दो गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने मिलकर 20 में से 17 विकेट लिए. सिराज ने पहली पारी में 70 रन देकर 6 विकेट लिए. आकाश दीप ने दूसरी पारी में भी यही कमाल किया और 18.70 की औसत और 24.7 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की. पहली पारी में एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय गेंदबाजी की कमजोर कड़ी रहे. वह रन नहीं रोक पाए और कोई विकेट भी नहीं ले पाए. इस टेस्ट सीरीज़ की चार पारियों में प्रसिद्ध ने 62 ओवर फेंककर 6 विकेट लिए हैं. लेकिन उन्होंने 5.33 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर जाना होगा
लॉर्ड्स में ग्रीन टॉप उम्मीद नहीं है. इसलिए टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाजों के साथ नहीं उतर सकती. भारत तीन तेज गेंदबाजों और नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा जैसे एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के संयोजन पर के साथ जा सकता है. इस संयोजन में प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर जाना होगा.
भारत की संभावित एकादश: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें