विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचीं इगा स्वातेक:वर्ल्ड नंबर-7 मीरा एंड्रीवा उलटफेर का शिकार; अल्काराज ने सीधे सेटों में क्वार्टर फाइनल जीता

विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचीं इगा स्वातेक:वर्ल्ड नंबर-7 मीरा एंड्रीवा उलटफेर का शिकार; अल्काराज ने सीधे सेटों में क्वार्टर फाइनल जीता




विंबलडन के विमेंस सिंगल्स इवेंट में पोलैंड की इगा स्वातेक ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने रूस की ल्यूडमिला सैमसनोवा को सीधे सेटों में क्वार्टर फाइनल हरा दिया। मेंस सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली। वर्ल्ड नंबर-7 उलटफेर का शिकार
विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड की गैरवरीय बेलिंडा बेनकिक ने रूस की वर्ल्ड नंबर-7 मीरा एंड्रीवा को हराकर बाहर कर दिया। बेनकिक ने 7-6 (7-3), 7-6 (7-2) से करीबी क्वार्टर फाइनल जीता और सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। वहीं वर्ल्ड नंबर-8 स्वातेक ने सैमसनोवा को 6-2, 7-5 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल लाइन-अप तय हो चुके हैं। 10 जुलाई को वर्ल्ड नंबर-1 एरिना सबालेंका का सामना अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा से होगा। वहीं वर्ल्ड नंबर-8 इगा स्वातेक बेलिंडा बेनकिक से भिड़ेंगी। मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-2 जोड़ी बाहर
मेंस डबल्स में बुधवार को उलटफेर देखने को मिला। ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश की वर्ल्ड नंबर-5 जोड़ी ने ब्रिटेन के हेनरी पैटर्न और फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा की वर्ल्ड नंबर-2 जोड़ी को हरा दिया। ब्रिटिश पेयर को 6-4, 4-6, 7-6 (10-8) के अंतर से क्वार्टर फाइनल में हार मिली। बुधवार के दूसरे क्वार्टर फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की वर्ल्ड नंबर-4 जोड़ी ने ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की और जो सालिसबरी की वर्ल्ड नंबर-6 जोड़ी को हरा दिया। दोनों ने 7-6 (8-6), 7-6 (7-3) के अंतर से मुकाबला जीता। मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे अल्काराज
विंबलडन के डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। उन्होंने ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 6-2, 6-3, 6-3 के अंतर से क्वार्टर फाइनल हरा दिया। सेमीफाइनल में उनका सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा। मिक्स्ड डबल्स में वर्ल्ड नंबर-2 जोड़ी हारी
मिक्स्ड डबल्स का फाइनल मुकाबला 2 गैर वरीय जोड़ियों के बीच होगा। बुधवार को सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 और नंबर-8 जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। ब्रिटेन की लुईसा स्टेफानी और ब्रिटेन को जो सालिसबरी की जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-2 अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और चीन की झांग शुआल की जोड़ी को 7-6 (8-6), 7-6 (7-4) के अंतर से सेमीफाइनल हरा दिया। बुधवार के दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड के सेम वरबीक और चेक रिपब्लिक की कैटरीना सिनियाकोवा की गैर वरीय जोड़ी ने हंगरी की टिमिया बाबोस और क्रोएशिया के मैट पाविच की वर्ल्ड नंबर-8 जोड़ी को हरा दिया। दोनों ने 7-3, 7-5 के अंतर से मुकाबला जीता।



Source link