विदिशा में डेढ़ घंटे की बारिश से घर-दुकानों में पानी: कई इलाकों में डेढ़ से दो फीट तक पानी, अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट – Vidisha News

विदिशा में डेढ़ घंटे की बारिश से घर-दुकानों में पानी:  कई इलाकों में डेढ़ से दो फीट तक पानी, अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट – Vidisha News


विदिशा बुधवार शाम अचानक बदले मौसम ने शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। करीब डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया और कई मोहल्लों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

.

सड़कों पर डेढ़ से दो फीट पानी शाम करीब 6 बजे तेज गर्जना के साथ शुरू हुई बारिश कुछ ही मिनटों में मूसलाधार में बदल गई। लड्डा एजेंसी रोड, गल्ला मंडी गेट, कागदीपुरा, डंडापुरा, रामलीला रोड, अयोध्या बस्ती, सांची रोड और बंसकुली जैसे इलाकों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया।

कई दुकानों और घरों में पानी घुसने से सामान खराब हुआ और भारी नुकसान हुआ। सड़कों पर फंसे दोपहिया व चारपहिया वाहन लोगों की परेशानी बढ़ाते रहे। कुछ वाहन तो रास्ते में ही बंद हो गए, जिन्हें लोग पानी से धकेलते नजर आए।

सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी जमा हुआ।

जल निकासी व्यवस्था फिर फेल नालों की समय पर सफाई न होने से शहर की जल निकासी व्यवस्था पर फिर सवाल उठे हैं। नगर पालिका ने मानसून से पहले सफाई के दावे किए थे, लेकिन हकीकत में अधिकांश नाले चोक थे। बारिश रुकने के एक घंटे बाद भी कई इलाके पानी से भरे रहे।

नागरिकों का गुस्सा प्रशासन पर फूटा जलभराव और अव्यवस्थाओं से नाराज लोगों ने कहा कि अगर समय पर नालों की सफाई होती, तो शहर को यह हाल नहीं भुगतना पड़ता। नागरिकों ने कलेक्टर से मांग की है कि वह खुद शहर का निरीक्षण करें और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो।

12 जुलाई तक बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिक सतेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक, लो प्रेशर जोन के कारण विदिशा में अगले तीन दिन यानी 12 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

बुधवार को अधिकतम तापमान 28.5°C और न्यूनतम 21°C दर्ज किया गया।

8 तस्वीरों में देखिए बारिश के बाद के हालात…



Source link