वृंदावन तालाब का कैचमेंट एरिया अतिक्रमण से सिकुड़ा: बंधान की दीवारें टूटी; टीकमगढ़ में नाले से बहकर खेतों में जा रहा पानी – Tikamgarh News

वृंदावन तालाब का कैचमेंट एरिया अतिक्रमण से सिकुड़ा:  बंधान की दीवारें टूटी; टीकमगढ़ में नाले से बहकर खेतों में जा रहा पानी – Tikamgarh News


बंधान पर बनी दीवार टूटी हुई है।

टीकमगढ़ तहसील में इस मानसून सीजन 730 मिलीमीटर (28.74 इंच) बारिश दर्ज की गई है। शहर के वृंदावन तालाब में पर्याप्त पानी आ रहा है। हालांकि तालाब के कैचमेंट एरिया में अवैध कब्जे और पक्का निर्माण से भराव क्षेत्र सिकुड़ गया है।

.

नाले से बाहर खेतों में जा रहा पानी

तालाब अभी 5-6 फीट खाली है। अतिक्रमण की वजह से पानी नाले से बहकर खेतों में जा रहा है। राजशाही काल में बने इस तालाब की बंधान पिछले दो साल से क्षतिग्रस्त है। बंधान पर बनी दीवार टूटी हुई है।

बंधान से रिस रहा है पानी

तकरीबन 8 साल पहले तालाब की बंधान पर बाइपास सड़क बनाई गई। भारी वाहनों की आवाजाही से बंधान की दीवार दो अलग-अलग जगहों से टूट गई। इससे बंधान कमजोर हो गई और बाइपास सड़क में दरारें आ गई हैं। अब बंधान से पानी रिस रहा है।

अवैध कब्जे और पक्का निर्माण से भराव क्षेत्र सिकुड़ गया है।

नपा अध्यक्ष बोले- दीवार बनने के बाद मिट्टी भराई जाएगी

नगर पालिका ने बंधान को मजबूत करने के लिए दूसरी तरफ 300 मीटर लंबी पक्की दीवार का निर्माण शुरू किया है। नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया दीवार बनने के बाद मिट्टी भराई जाएगी। बंधान के दोनों ओर पक्की दीवार बनने के बाद डिवाइडर सड़क बनाई जाएगी और स्ट्रीट लाइट लगाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

समाजसेवी मनोज जैन का कहना है कि वृंदावन तालाब के ओवरफ्लो वाले हिस्से में लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे तालाब का भराव क्षेत्र काम हो गया है। बंधान पर दबाव बढ़ रहा है। पिछले साल एसडीएम ने अवैध कब्जा हटाया था, लेकिन भू माफियाओं ने दोबारा कब्जा कर बाउंड्री बाल का निर्माण कर लिया है। ऐसी स्थिति में तालाब के पूरा भरने पर संकट मंडरा रहा है।

नगर पालिका ने 300 मीटर लंबी पक्की दीवार का निर्माण शुरू किया है।

नगर पालिका ने 300 मीटर लंबी पक्की दीवार का निर्माण शुरू किया है।



Source link