सचिन तेंदुलकर छूटेंगे पीछे! लॉर्ड्स में टीम इंडिया के इस धुरंधर के पास गोल्डन चांस, चंद रनों का फासला

सचिन तेंदुलकर छूटेंगे पीछे! लॉर्ड्स में टीम इंडिया के इस धुरंधर के पास गोल्डन चांस, चंद रनों का फासला


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में 10 जुलाई से खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट जीता था, जबकि भारत ने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की. इस जीत के साथ ही शुभमन गिल एंड कंपनी के हौसले बुलंद हैं और टीम सीरीज में 2-1 से बढ़त लेने के इरादे से अगला मैच खेलने उतरेगी. लॉर्ड्स टेस्ट में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल सचिन तेंदुलकर को एक मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. वह इसके बेहद करीब हैं.

सचिन तेंदुलकर छूटेंगे पीछे!

आगामी टेस्ट में केएल राहुल के पास महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने का शानदार मौका है. राहुल ने लॉर्ड्स में अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं और 152 रन बनाए हैं. इसमें 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शानदार 129 रनों की शतकीय पारी भी शामिल है. उनका औसत 38 का है. केएल राहुल को लॉर्ड्स में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए केवल 44 रनों की आवश्यकता है. यदि वह तीसरे टेस्ट में इतने रन बना लेते हैं, तो वह इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन से आगे निकल जाएंगे.

लॉर्ड्स में सचिन का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 195 रन बनाए हैं. हैरानी की बात यह है कि क्रिकेट के ‘गॉड’ कहे जाने वाले सचिन के नाम लॉर्ड्स में कोई टेस्ट शतक या अर्धशतक भी दर्ज नहीं है. उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन है. वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 11वें नंबर पर हैं. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर हैं. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 72.57 के बेहतरीन औसत से 508 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर हैं. द्रविड़ ने 4 टेस्ट मैचों में 59.00 के औसत से 354 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. सुनील गावस्कर ने 5 टेस्ट मैचों में 34.00 के औसत से 340 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 भारतीय बल्लेबाज

दिलीप वेंगसरकर: 4 टेस्ट, 8 पारियां, 508 रन (औसत: 72.57), 3 शतक, 1 अर्धशतक
राहुल द्रविड़: 4 टेस्ट, 7 पारियां, 354 रन (औसत: 59.00), 1 शतक, 2 अर्धशतक
सुनील गावस्कर: 5 टेस्ट, 10 पारियां, 340 रन (औसत: 34.00), 2 अर्धशतक
वीनू मांकड़: 2 टेस्ट, 4 पारियां, 333 रन (औसत: 83.25), 1 शतक, 3 अर्धशतक
गुंडप्पा विश्वनाथ: 4 टेस्ट, 8 पारियां, 272 रन (औसत: 45.33), 1 शतक
कपिल देव: 4 टेस्ट, 7 पारियां, 242 रन
वीवीएस लक्ष्मण: 3 टेस्ट, 6 पारियां, 237 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन: 3 टेस्ट, 5 पारियां, 221 रन
सौरव गांगुली: 3 टेस्ट, 5 पारियां, 210 रन (औसत: 42.00), 1 शतक
अजिंक्य रहाणे: 3 टेस्ट, 6 पारियां, 201 रन (औसत: 40.20), 1 शतक

केएल राहुल फिलहाल अच्छे फॉर्म में हैं. उन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. लॉर्ड्स के मैदान पर उनका पिछला प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, ऐसे में फैंस को उनसे एक और शानदार पारी की उम्मीद होगी. अगर वह शानदार बल्लेबाजी दिखाते हैं तो सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे



Source link