सतना में खेत में मिला ढाई महीने पुराना नरकंकाल: कपड़े और हवाई चप्पल भी मिले, फोरेंसिक टीम करेगी पोस्टमॉर्टम – Satna News

सतना में खेत में मिला ढाई महीने पुराना नरकंकाल:  कपड़े और हवाई चप्पल भी मिले, फोरेंसिक टीम करेगी पोस्टमॉर्टम – Satna News



सतना के उचेहरा थाना क्षेत्र के बांधी मौहार गांव में बुधवार को रामपथगमन मार्ग पर एक खेत से नरकंकाल मिला है। कंकाल करीब ढाई महीने पुराना है। मौके से स्लेटी रंग की जींस, चौकड़ी वाली फुल शर्ट और भूरे रंग की हवाई चप्पल भी बरामद हुई है।

.

यह खेत रोहित जायसवाल का है, जिसे सूर्यभान पटेल ने ठेके पर लिया है। बुधवार को बारिश के बाद सूर्यभान खेत का मुआयना करने पहुंचा था। खेत के किनारे करीब 25 फीट अंदर बाउंड्री के पास अस्थियां पड़ी हुई दिखीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

हड्डियां बिखरी थी, कपड़े और चप्पल भी मिले सूचना मिलते ही उचेहरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिखरी हुई अस्थियों को एकत्र कर बोरी में रखा और उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर शिनाख्त का प्रयास कर रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम कंकाल का पोस्टमॉर्टम करेगी।



Source link