सतना में दो दिनों से नहीं हो रही बारिश: आज गरज-चमक के साथ पानी गिरने की संभावना; पिछले साल से 3.5 इंच ज्यादा रिकॉर्ड – Satna News

सतना में दो दिनों से नहीं हो रही बारिश:  आज गरज-चमक के साथ पानी गिरने की संभावना; पिछले साल से 3.5 इंच ज्यादा रिकॉर्ड – Satna News



तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी।

सतना में पिछले दो दिनों से बारिश नहीं हुई है। इससे वातावरण में उमस बढ़ गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को अधिकतम 36.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान।

.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है। ये स्थिति पूरे सप्ताह रह सकती है। गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। रविवार को जिले में 94 फीसदी नमी थी, जो मंगलवार को घटकर 82 प्रतिशत हो गई। शाम को आसमान में बादल छाए रहते हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है।

सतना में पिछले साल से 3.5 इंच ज्यादा बारिश जिले में इस साल 1 जून से 8 जुलाई तक 9.3 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई है। अलग-अलग तहसीलों में बारिश का आंकड़ा इस प्रकार है- सतना रघुराजनगर में 15.5 इंच, सोहावल रघुराजनगर में 7.3 इंच, बरौंधा मझगवां में 7.8 इंच, बिरसिंहपुर में 4.0 इंच, रामपुर बाघेलान में 7.5 इंच, नागौद में 14.6 इंच, जसो नागौद में 3.5 इंच और उचेहरा में 14.0 इंच। पिछले साल इसी अवधि में जिले में 5.7 इंच औसत बारिश दर्ज की गई थी।



Source link