नर्मदापुरम में 5 दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर बुधवार को थम रहा। सुबह से ही मौसम खुला रहा और दोपहर में धूप भी निकली। बारिश थमने से लोगों को राहत मिली। बरगी डैम से छोड़े पानी से नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
.
बुधवार शाम 6 बजे नर्मदा नदी का जलस्तर 958.90 फीट के करीब पहुंच गया। फिलहाल में डेंजर लेवल से 5 फीट नीचे नर्मदा नदी बह रही है।
958 फीट आने के बाद नसीराबाद-नादनेर में बने नर्मदा पुल पर पानी आ गया है। जिससे आवागमन बंद हो गया। निचले इलाकों में नालों के रास्ते बैकवाटर आ जाने से रास्ते बंद हो गए है।
भटवाड़ी में नदी पर बैकवाटर आने से नसीराबाद बाबई का संपर्क टूट गया। परम श्री गार्डन के पास नाले में पानी आने से डोंगरवाडा नर्मदापुरम के बीच संपर्क टूट गया है। फिलहाल दूसरे रास्ते से ग्रामीण आना जाना कर रहे है।
शाम को शहरवासी नर्मदा नदी के नजारे को देखने पहुंचे।
बरगी डैम से फिलहाल 17 गेट खुले है। यह पानी गुरुवार सुबह तक आने की संभावना है। जिससे दो-तीन फीट ओर पानी बढ़ने की संभावना है।
मौसम खुला रहने से शाम 5 बजे से सेठानी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा के विहंगम नजारे को देखने पहुंच रहे है।

परम श्री गार्डन के पास डोंगरवाडा जाने वाला रास्ता बंद हो गया।
तवा का जलस्तर 1150.60 फीट पहुंचा पचमढ़ी में हुई बारिश देनवा नदी उफान पर चली। सारणी क्षेत्र में हुई बारिश और सतपुड़ा डैम के गेट खुलने से तवा डैम में तेजी से जलस्तर बढ़ा। बुधवार सुबह डैम का जलस्तर 1149.90 फीट था।


शाम 6 बजे लेवल 1150.60 फीट हो गया। डैम का अधिकतम जलस्तर 1166 फीट है और 31जुलाई तक का गवर्निंग लेवल 1158फीट है। अगर 31जुलाई से पहले गवर्निंग लेवल तक पानी पहुंच जाता है तो तवा डैम के गेट खुलने की सम्भावना बन सकती है।

प्रशासन द्वारा नदी, नालों पर पानी आने के बाद आवागमन बंद करवा दिया है।

बुधवार को सुबह से मौसम खुला रहा और धूप निकली।