14 की उम्र में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड! नहीं थम रहा इस भारतीय लड़के का बल्ला, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

14 की उम्र में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड! नहीं थम रहा इस भारतीय लड़के का बल्ला, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड


वैभव सूर्यवंशी ने दुनिया को दिखा दिया है कि आईपीएल 2025 में उनका रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कोई अनोखी उपलब्धि नहीं है, बल्कि वह लंबी रेस के खिलाड़ी हैं. आईपीएल में तूफानी बैटिंग से सुर्खियों में आए 14 साल के वैभव अब भारत की जर्सी में गेंदबाजों पर हल्ला बोल रहे हैं. हाल ही में हुई भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच यूथ वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने तूफानी पारियां खेलीं. आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारत की अंडर-19 टीम ने सीरीज 3-2 से नाम की, जिसमें सूर्यवंशी स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे. 

वैभव का तूफानी अंदाज जारी

इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 यूथ वनडे सीरीज में वैभव ने 5 मैचों में 71 की औसत और 174.01 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक ताबड़तोड़ अंदाज में शतक और एक अर्धशतक भी बनाया. इस तूफानी बल्लेबाजी के चलते ही वैभव के नाम ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो उनसे पहले दुनिया का कोई भी दूसरा खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया है.

वैभव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, वैभव सूर्यवंशी के सीरीज में बनाए गए रन इतिहास में किसी द्विपक्षीय यूथ वनडे सीरीज में 5वें सबसे ज्यादा हैं. वहीं, किसी ओपनर बल्लेबाज़ द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा वैभव अंडर-19 स्तर पर वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी सीरीज में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 300 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी अंडर-19 लेवल पर किसी वनडे सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का सर्वोच्च स्ट्राइक रेट 114.62 था, जो बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदय ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ चार पारियों में 431 रन बनाकर हासिल किया था.

कम से कम 200 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (यूथ वनडे सीरीज)

वैभव सूर्यवंशी (भारत) 355 रन – 174.01 स्ट्राइक रेट
इमरान नजीर (पाकिस्तान) 256 रन – 159.45 स्ट्राइक रेट
टीएचएस आरईडब्ल्यू (इंग्लैंड) 280 रन – 142.13 स्ट्राइक रेट
पुलिंदु परेरा (श्रीलंका) 239 रन – 139.76 स्ट्राइक रेट
सलीम एलाशी (पाकिस्तान) 201 रन – 124.84 स्ट्राइक रेट

बना रहे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

वैभव रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. चौथे वनडे में सूर्यवंशी का शतक यूथ वनडे इतिहास का सबसे तेज (गेंदों के हिसाब से) शतक था. उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में सेंचुरी ठोकी. उन्होंने पाकिस्तान के कामरान घुमल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 66 गेंदों में 102 रन बनाए थे. वैभव ने इस मैच में 78 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 183.33 के स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी की. वैभव ने इससे पहले सीरीज में 31 गेंदों में 86 रन (277.41 का स्ट्राइक रेट) बनाए, जो यूथ वनडे इतिहास की सबसे तेज 80+ पारी है. इसके साथ ही उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा, जब उन्होंने 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 38 गेंदों में 236.84 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए थे.



Source link