Last Updated:
Surya Gochar Date and Benefits: भगवान सूर्य 16 जुलाई को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्यदेव इस दिन मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. यह राशि परिवर्तन चार राशियों के लिए बेहद लाभकारी रहेगा.
शास्त्रों में सूर्यदेव को विशेष स्थान प्राप्त है. सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को लाभ होगा. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को शुभ परिणाम मिलेंगे.
कन्या- इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का योग बना रहा है. साथ ही जो लोग लंबे समय से रोजगार की तलाश में थे, उन्हें नौकरी मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सफलता का योग बनेगा. हर कार्य में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
धनु- इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का कर्क राशि में गोचर बेहद शुभ रहेगा. जो लोग शत्रु से परेशान हैं, वे शत्रु को परास्त करते नजर आएंगे. साथ ही पारिवारिक संपत्ति विवाद समाप्त हो जाएगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. संतान इच्छुक दंपति को कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.