Last Updated:
इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. द्रविड़ ने 2002 में 6 पारियों में करीब 100 की औसत से 602 रन बनाए थे. इसके बाद इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट को…और पढ़ें
18 रन बनाते ही गिल कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे
एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल ने दोहरा शतक लगाया था, वहीं दूसरी पारी में भी सेंचुरी जड़ी थी. अब शुभमन गिल के पास इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का मौका है.भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल इतिहास रच सकते हैं. इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए गिल को तीसरे टेस्ट में सिर्फ 18 रन बनाने होंगे.
दिग्गजों से निकल जाएंगे गिल!
शुभमन के फैन हुए शास्त्री और उनके कोच
रन बनाना अलग बात है , शतक बनाना भी भी कोई बड़ा काम नहीं है पर जिस तरह से गिल ने डॉमिनेट करते हुए अब तक इस सीरीज में बल्लेबाजी की है वो बड़ा काम है . गिल एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाया जिसको देखकर रवि शास्त्री ने तो यहां तक कह दिया कि वो ब्रैडमान की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं अंडर -19 के कोच अभय शर्मा ने तो यहां तक कह दिया कि लोग गिल की बल्लेबाजी देखकर विराट कोहली को भूल जाएंगे और बहुत जल्दी वो तिहरा शतक भी लगाएंगे. वहीं गिल की बात करें तो फिलहाल वो लॉर्ड्स की लड़ाई जीतने पर सारा ध्यान लगा रहे है.