Last Updated:
ICC Test Rankings: शुभमन गिल को इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. गिल ने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ने 15 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है. हालांकि यशस्वी जायसव…और पढ़ें
शुभमन गिल ने करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हासिल की.
हाइलाइट्स
- गिल 15 पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे
- भारतीय कप्तान ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में डबल सेंचुरी जबकि दूसरी पारी में 150 प्लस स्कोर किया
- आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल हैं
टेस्ट कप्तान बनाने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज में खूब रन बना रहे हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 430 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ी थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़कर टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. गिल के इस शानदार प्रदर्शन का नतीजा रहा कि वह टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले टेस्ट के बाद गिल 21वें स्थान पर थे. उनकी रेंटिंग प्वॉइंट 807 हो गए हैं.
गिल के करियर के सर्वोच्च 807 रेटिंग अंक हो गए हैं
शुभमन गिल की पिछली बेस्ट टेस्ट रैंकिंग 14वीं थी, लेकिन अब वह करियर के सर्वोच्च 807 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. जो उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ से 106 अंकों की बड़ी छलांग है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की शुरुआत में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से गिल ने विदेशों में अपने प्रदर्शन में बदलाव किया है. वह बल्ले से आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं. और उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है जिन्होंने एशिया के बाहर उनके प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे थे. गिल ने इंग्लैंड आने के बाद से 2 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 585 रन बनाए हैं. जिनमें दो शतक और एक दोहरा शतक शामिल है. इस युवा बल्लेबाज ने कप्तानी को अभी तक अच्छी तरह भुनाया है.
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है. बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने सीरीज़ के पहले मैच में शतक लगाने के बाद बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 87 रनों की शानदार पारी खेली थी. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद एक स्थान नीचे खिसककर सातवें नंबर पर आ गए हैं. पंत ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था और बर्मिंघम में दूसरी पारी में 65 रनों की तेज पारी खेली थी. पंत ने पहले दो टेस्ट मैचों में 342 रन बनाए हैं.
जो रूट को पीछे छोड़ हैरी ब्रुक बने नंबर वन
हैरी ब्रुक नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. ब्रुक ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 99 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में शतक जड़ा था. इस शानदार पारी के दम पर वह नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए. इस दौरान जो रूट दोनों टेस्ट मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. ऐसे में ब्रुक ने उनकी नंबर वन की गद्दी छिन ली.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें