खरगोन में किसानों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। जाम करीब 2 घंटे तक किया गया। यूरिया में खाद की कमी से नाराज किसानों ने बुधवार को बिस्टान नाका क्षेत्र में चक्काजाम किया। दोपहर 12:30 बजे टोकन धारक किसानों को खाद नहीं मिलने से आक्रोशित होकर 300 से अधिक
.
जिला मुख्यालय पर पिछले एक सप्ताह से खाद की कमी चल रही है। किसानों को पहले टोकन लेना पड़ रहा है और फिर खाद के लिए कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। बुधवार को खंडवा से यूरिया खाद का रैक नहीं पहुंचने से 200 से अधिक टोकन धारक किसान परेशान हो गए।
सूचना मिलते ही खरगोन एसडीएम बीएस कलेश, उपसंचालक कृषि शिव सिंह राजपूत, कोतवाली पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों को 13 जुलाई को रैक पहुंचने का आश्वासन दिया। लगभग 2 घंटे चले हंगामे के बाद स्थिति सामान्य हुई।
जिले में इस साल यूरिया की 75,000 मीट्रिक टन मांग की गई थी, जिसके विरुद्ध अब तक 45,000 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है। खरीफ फसल के मौसम में होने से खाद की मांग अधिक है। किसानों ने बाजार में महंगी दरों पर खाद बेचे जाने का आरोप भी लगाया है।