36 नहीं 39 रन… T20 इंटरनेशनल का सबसे महंगा ओवर, 29 साल के बल्लेबाज ने रचा था इतिहास, अकेले ही ठोके 14 छक्के

36 नहीं 39 रन… T20 इंटरनेशनल का सबसे महंगा ओवर, 29 साल के बल्लेबाज ने रचा था इतिहास, अकेले ही ठोके 14 छक्के


टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हर गेंद पर रोमांच का तड़का लगता है. इस फॉर्मेट में गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों का बोलबाला है. पहली ही गेंद से बल्लेबाज चौके-छक्के उड़ाने के लिए तैयार रहते हैं. इसलिए मॉडर्न डे क्रिकेट में इस सबसे छोटे फॉर्मेट का काफी क्रेज है. बल्लेबाजों की तूफानी बैटिंग के चलते ही टी20 इंटरनेशनल में कई ऐसे रिकॉर्ड भी बने हैं, जिन पर एक बार को तो यकीन ही नहीं होता. इन्हीं में एक है टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे महंगा ओवर. इस रिकॉर्ड को दुनिया का कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा, लेकिन 2024 में नलिन निपीको नाम के एक पेसर ने ओवर में 39 रन देकर यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. 29 साल के एक बल्लेबाज ने इस ओवर में 6 छक्के ठोके थे.

टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे महंगा ओवर

दरअसल, यह अविश्वसनीय घटना 20 अगस्त 2024 को समोआ और वानुअतु के बीच खेले गए एक T20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में घटी. वानुअतु के युवा गेंदबाज नलिन निपीको के लिए यह मैच एक बुरा सपना साबित हुआ, जब समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने उनके एक ही ओवर में छक्कों की बौछार करते हुए 39 रन का बड़ा ओवर बनाया. नलिन निपीको ने इस ओवर में कुल 9 गेंदें फेंकी, जिसमें 3 नो बॉल भी शामिल थी. डेरियस विसर ने 6 छक्के लगाए. इस तरह ओवर में कुल 39 रन बने. हालांकि, विसर के खाते में 36 रन ही आए. पारी के 15वें ओवर में ऐसा हुआ.

ऐसा रहा ओवर

14.1 : डेरियस विसर ने छक्का जड़ा.
14.2 : विसर ने एक और छक्का लगाया.
14.3 : लगातार तीसरा छक्का.
14.4 : नो बॉल का एक रन.
14.4 : विसर ने छक्का जड़ दिया.
14.5 : यह गेंद डॉट रही.
14.6 : नलिन निपीको ने नो-बॉल फेंकी, जिसका एक रन मिला.
14.6 : नलिन निपीको ने फिर से नो-बॉल फेंकी, जिस पर भी विसर ने छक्का लगाया (नो-बॉल के 1 रन + छक्के के 6 रन = 7 रन).
14.6 : आखिरी गेंद पर भी विसर ने छक्का जड़ दिया.

इस तरह नलिन निपीको ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे महंगा फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड नाम कर लिया.

विसर ने मैच में अकेले ही ठोके 14 छक्के

विसर ने मुकाबले में तूफानी बैटिंग करते हुए 14 छक्के ठोके थे. उन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए सिर्फ 62 गेंदों में 132 रन की शतकीय पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 14 छक्के के अलावा 5 चौके भी लगाए. लड़खड़ाई सामोआ की बैटिंग को विसर ने अपनी इस पारी के दम पर 174 रन के टोटल तक पहुंचाया, जिसके बाद गेंदबाजों ने वानुआतु को 164 रन पर रोक पर 10 रन से मैच जीत लिया.



Source link