लंदन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लॉर्ड्स में प्री-मैच प्रैक्टिस करते जोफ्रा आर्चर।
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 4 साल 4 महीने और 15 दिन के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। उन्हें इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया है।
ECB ने बुधवार को प्लेइंग-11 जारी की। इसके अनुसार, 30 साल के जोफ्रा आर्चर को जोश टंग की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया है। आर्चर ने पिछला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 24-25 फरवरी को खेला था। भारत ने वह मैच 10 विकेट से जीता था। इंग्लैंड क्रिकेट ने X पोस्ट के जरिए आर्चर की वापसी की जानकारी दी।

ECB ने एक बयान में कहा-

ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ आर्चर नॉटिंघमशर के जोश टंग की जगह लेंगे। यह फरवरी-2021 के बाद जोफ्रा का पहला टेस्ट मैच होगा। वे करियर में 14वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं।
आर्चर के बर्मिंघम टेस्ट में खेलने की उम्मीदें थीं, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने फैमिली इमरजेंसी के कारण सीरीज के दूसरे टेस्ट से नाम वापस ले लिया था। वे टीम के ट्रेनिंग सेशन में एक दिन बाद जुड़े थे।

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले प्रैक्टिस करते जोफ्रा आर्चर।
आर्चर 5 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें पिछले हफ्ते इंग्लैंड के स्क्वॉड में शामिल किया गया था। उससे पहले उन्हें एक काउंटी मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी थी। उस मैच में आर्चर ने 18 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 32 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया।
इंजरी से परेशान रहे हैं आर्चर जोफ्रा आर्चर अपने करियर में लगातार चोट से परेशान रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था, लेकिन आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में खेला था।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल, 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने बर्मिंघम टेस्ट को 336 रन से जीतकर वापसी की। इससे पहले भारत को लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया था।
