Last Updated:
ICC Ranking: भारतीय पेसर आकाश दीप ने आईसीसी रैंकिंग में 39 स्थान की छलांग लगाई है. आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है, जिसमें उन्होंने 10 विकेट झटके थे.
आकाश दीप ने आईसीसी रैंकिंग में 39 स्थान की छलांग लगाई है.
हाइलाइट्स
- आकाश दीप की आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त छलांग.
- गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-50 में पहुंचा भारतीय पेसर.
- दूसरा टेस्ट नहीं खेलने पर भी टॉप पर हैं जसप्रीत बुमराह.
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. आकाश दीप को इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिए जाने के चलते आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. बिहार के लाडले ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट ले उड़े. आकाश दीप इस प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 39 स्थान की छलांग लगाकर 45वें नंबर पर आ गए हैं.
बैटर्स की रैंकिंग की बात करें तो हैरी ब्रूक अपने ही देश के जो रूट को हटाकर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल ने 15 स्थान की छलांग लगाई है और अब वे छठे नंबर पर हैं. यह उनकी करियर की बेस्ट रैंकिंग है. यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर बरकरार हैं. ऋषभ पंत एक पायदान नीचे खिसककर संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर हैं. टॉप-5 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. जो रूट और हैरी ब्रूक ने आपस में जैसे अदलाबदली कर ली हो. ब्रूक अब पहले और रूट दूसरे नंबर पर हैं. केन विलियम्सन तीसरे और स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें