Last Updated:
IIT, IIM, IIIT B Admission: अक्सर जब एडमिशन की बात आती है, तो हर स्टूडेंट की चाहत रहती है कि वह ऐसे कॉलेज को चुने, जहां कैंपस प्लेसमेंट अच्छा होता हो यानी उसे अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल जाए. तो आइए आपको एक ऐ…और पढ़ें
IIT, IIT alumnus, IIT Placement 2025, IIIT B Bengaluru: IIIT B में कैसे होता है एडमिशन?
हाइलाइट्स
- IIIT-B से हुआ 1.65 करोड़ रुपये का प्लेसमेंट.
- iMTech (इंटीग्रेटेड M.Tech) के स्टूडेंट को मिला पैकेज.
- 67 स्टूडेंट्स को 40 लाख से अधिक का पैकेज.
IIIT B Campus Placement: 14 स्टूडेंट्स को 60 लाख से ज्यादा का पैकेज
IIIT-B ने हाल ही में अपने 25वें सिल्वर जुबली कॉनवोकेशन में ये खुशखबरी शेयर की. इस साल 372 स्टूडेंट्स ने डिग्री ली और प्लेसमेंट में शानदार रिजल्ट्स देखने को मिले. एक स्टूडेंट को 1.65 करोड़ का पैकेज मिला तो वहीं 14 स्टूडेंट्स को 60 लाख से ज्यादा और 67 स्टूडेंट्स को 40 लाख से ऊपर की सैलरी ऑफर हुई. 180 से ज्यादा स्टूडेंट्स को 20 लाख रुपये सालाना से ज्यादा की जॉब मिली. ये आंकड़े बताते हैं कि ये कॉलेज टॉप कंपनियों के लिए कितना खास है.
IIIT B Student: iMTech स्टूडेंट को मिला पैकेज
IIIT B Admission: कैसे होता है एडमिशन?
अगर आप भी IIIT-B में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो पूरी प्रोसेस जान लें.
क्या खास है IIIT-B में?
क्या करें आगे?
IIIT-B का ये रिकॉर्ड बताता है कि मेहनत और सही प्लेटफॉर्म से सपने पूरे हो सकते हैं.अगर आप टेक फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो JEE की तैयारी शुरू करें और IIIT-B में एडमिशन के लिए प्रयास करें. एक बार आपका एडमिशन हो गया और अच्छे नंबरों से पास हो गए तो अच्छी सैलरी के साथ ग्लोबल लेवल पर काम करने का मौका मिलेगा.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें