IIT, IIM नहीं…इस कॉलेज से मिला 1.65 करोड़ का पैकेज, जाने कैसे होता है एडमिशन?

IIT, IIM नहीं…इस कॉलेज से मिला 1.65 करोड़ का पैकेज, जाने कैसे होता है एडमिशन?


Last Updated:

IIT, IIM, IIIT B Admission: अक्‍सर जब एडमिशन की बात आती है, तो हर स्‍टूडेंट की चाहत रहती है कि वह ऐसे कॉलेज को चुने, जहां कैंपस प्‍लेसमेंट अच्‍छा होता हो यानी उसे अच्‍छे पैकेज पर नौकरी मिल जाए. तो आइए आपको एक ऐ…और पढ़ें

IIT, IIT alumnus, IIT Placement 2025, IIIT B Bengaluru: IIIT B में कैसे होता है एडमिशन?

हाइलाइट्स

  • IIIT-B से हुआ 1.65 करोड़ रुपये का प्‍लेसमेंट.
  • iMTech (इंटीग्रेटेड M.Tech) के स्‍टूडेंट को मिला पैकेज.
  • 67 स्टूडेंट्स को 40 लाख से अधिक का पैकेज.
IIT, IIM, IIIT B Admission: जब बात करोड़ों के पैकेज की आती है तो ज्‍यादातर लोग सोचते हैं कि ऐसा सिर्फ IIT या IIM से पास आउट होने वालों को ही अच्‍छे पैकेज पर नौकरियां मिलती हैं, लेकिन बेंगलुरु के एक टेक कॉलेज-इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बैंगलोर (IIIT-B)के कैंपस प्लेसमेंट में रिकॉर्ड 1.65 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला. ये रिकॉर्ड तोड़ ऑफर एक इंटीग्रेटेड M.Tech (iMTech)स्टूडेंट को मिला है. जिसे सबसे कम पैकेज मिला है उसे 20 लाख सालाना की नौकरी मिली है.अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये स्टूडेंट कौन है? इस कॉलेज में पढ़ाई कैसी होती है और सबसे अहम यहां एडमिशन कैसे मिलता है?

IIIT B Campus Placement: 14 स्टूडेंट्स को 60 लाख से ज्यादा का पैकेज 

IIIT-B ने हाल ही में अपने 25वें सिल्वर जुबली कॉनवोकेशन में ये खुशखबरी शेयर की. इस साल 372 स्टूडेंट्स ने डिग्री ली और प्लेसमेंट में शानदार रिजल्ट्स देखने को मिले. एक स्‍टूडेंट को 1.65 करोड़ का पैकेज मिला तो वहीं 14 स्टूडेंट्स को 60 लाख से ज्यादा और 67 स्टूडेंट्स को 40 लाख से ऊपर की सैलरी ऑफर हुई. 180 से ज्यादा स्टूडेंट्स को 20 लाख रुपये सालाना से ज्यादा की जॉब मिली. ये आंकड़े बताते हैं कि ये कॉलेज टॉप कंपनियों के लिए कितना खास है.

IIIT B Student: iMTech स्टूडेंट को मिला पैकेज 

ये रिकॉर्ड तोड़ पैकेज एक iMTech स्टूडेंट को मिला जो 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स करता है. iMTech में कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे फील्ड्स शामिल हैं और ये कोर्स B.Tech और M.Tech को मिलाकर तैयार किया गया है. इस साल iMTech स्टूडेंट्स की डिमांड सबसे ज्यादा रही और उनकी एवरेज सैलरी 37 लाख रुपये सालाना रही.

IIIT B Admission: कैसे होता है एडमिशन?

अगर आप भी IIIT-B में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो पूरी प्रोसेस जान लें.

1. iMTech (इंटीग्रेटेड M.Tech) प्रोग्राम: यह प्रोग्राम 12वीं के बाद शुरू होता है और B.Tech + M.Tech दोनों को कवर करता हैJEE Mains के स्कोर के आधार पर एडमिशन होता हैहर साल हजारों छात्र अप्लाई करते हैं, लेकिन सीमित सीटों की वजह से केवल टॉप रैंकर्स को ही मौका मिलता हैयहां एडमिशन के लिए सबसे पहले आपका 12वीं में साइंस स्ट्रीम से 60% मार्क्स होने चाहिए जिसमें मैथ्स जरूरी है. इसके अलावा आपने JEE Main की परीक्षा दी और इसमें अच्‍छा रैंक हासिल किया हो.JEE रैंक के बाद IIIT-B की अलग काउंसलिंग में अप्लाई करना होता है. सीट्स JEE रैंक और उपलब्धता के आधार पर मिलती हैं.iMTech कोर्स की टोटल फीस 5 साल के लिए करीब 26 लाख रुपये होती है लेकिन मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप्स भी मिलती है.सिलेक्शन के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस जमा करने के बाद एडमिशन कन्फर्म होता है.

2. M.Tech और अन्य कोर्स: GATE स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है.साथ ही इंटरव्यू और पिछले अकादमिक रिकॉर्ड को भी देखा जाता है.

क्या खास है IIIT-B में?

ये कॉलेज सिर्फ प्लेसमेंट के लिए नहीं बल्कि ग्लोबल इनोवेशन के लिए भी फेमस है.इसका सेंटर फॉर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (CDPI) 60 देशों में डिजिटल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है.MOSIP प्रोजेक्ट ने 27 देशों में 13.6 करोड़ डिजिटल IDs जारी की हैं और आने वाले 3 साल में ये 1 अरब तक पहुंच सकता है. इसके अलावा INJI जैसे सिक्योर डेटा प्लेटफॉर्म्स भी लॉन्च हुए हैं जो गेट्स फाउंडेशन जैसे बड़े संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

क्या करें आगे?

IIIT-B का ये रिकॉर्ड बताता है कि मेहनत और सही प्लेटफॉर्म से सपने पूरे हो सकते हैं.अगर आप टेक फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो JEE की तैयारी शुरू करें और IIIT-B में एडमिशन के लिए प्रयास करें. एक बार आपका एडमिशन हो गया और अच्‍छे नंबरों से पास हो गए तो अच्छी सैलरी के साथ ग्लोबल लेवल पर काम करने का मौका मिलेगा.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

IIT, IIM नहीं…इस कॉलेज से मिला 1.65 करोड़ का पैकेज, जाने कैसे होता है एडमिशन?



Source link