भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरा मैच भारत ने 336 रन से जीता. इन दोनों ही मैच में खूब रन बने. पहले मैच में भारत की ओर से 5 शतक लगे. दूसरे मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और फिर दूसरी पारी में भी शतकीय पारी खेली.
सीरीज के पहले लग रहा था कि भारतीय टीम की अनुभवहीनता के चलते इंग्लैंड हावी रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. अभी तक जिस तरह से भारत ने प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ का पता चलता है. गिल एंड कंपनी द्वारा बनाए गए रनों के पहाड़ ने बेन स्टोक्स की सपाट पिच की स्ट्रेटजी को बेकार साबित कर दिया है. मेजबान टीम अब बैकफुट पर है. ऐसे में तीसरे टेस्ट में अच्छी सीम मूवमेंट वाली पिच की उम्मीद की जा रही है. बुमराह और जोफ्रा आर्चर की वापसी से बैटर्स का काम और मुश्किल बनाएगी.
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स, शोएब बशीर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, सैम कुक, जेमी ओवरटन, जोश टंग.