Jabalpur Weather: बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, खोलने पड़े बरगी डैम के 21 में से 17 गेट, चौंका देगा ये अंतिम संस्कार

Jabalpur Weather: बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, खोलने पड़े बरगी डैम के 21 में से 17 गेट, चौंका देगा ये अंतिम संस्कार


Last Updated:

Jabalpur Weather Update Today: मध्य प्रदेश की मूसलाधार बारिश का असर जबलपुर में ज्यादा देखा जा रहा है. यहां बरगी डैम लबालब हो गया है. तीन दिन में ही 21 में से 17 गेट खोलने पड़े…

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश होने के चलते बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं. जिसका सबसे ज्यादा असर जबलपुर संभाग के जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर कटनी और छिंदवाड़ा जिले में देखने को मिल रहा है.

b

एक बार फिर बरगी डैम के 4 गेटों को खोला गया है. जहां 21 में से 17 गेटों से अब 2.92 लाख क्यूसेक पानी को छोड़ा जा रहा है. यह गेट करीब 3.82 मीटर तक खुले हुए हैं.

c

लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी डैम की कैचमेंट एरिया में तेजी से पानी प्रवेश कर रहा है. जिसके चलते नर्मदा नदी के तमाम घाट पूरी तरह डूब चुके हैं. जहां अलर्ट जारी किया गया हैं.

d

इस सीजन की बारिश ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जबलपुर में अब तक साढ़े 17 इंच बारिश हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 2 इंच बारिश दर्ज की गई है. जिले का अधिकतम तापमान 29.8°C और न्यूनतम तापमान 23.0°C दर्ज किया गया.

e

भारी बारिश के चलते बरगी बांध के डाउनस्ट्रीम स्थित पुल भी डूब चुका हैं. यह वही पुल है. जहां सैलानी डैम के नजदीक पहुंचकर लुफ्त उठाते थे और सेल्फी लेते थे. दूसरी तरफ बगदरी वॉटरफॉल का भी अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा हैं.

f

गौरीघाट सहित अन्य श्मशान घाट में भी लाशों को पानी के बीच जलाया जा रहा है. जहां शेड से पानी टपक रहा है और अंतिम संस्कार करने पहुंच रहे लोग भीगते हुए नजर आ रहे हैं.

g

जबलपुर जिले में दक्षिण पश्चिमी हवाएं 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. वहीं एक बार फिर मौसम विभाग ने जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है.

homemadhya-pradesh

बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, बरगी डैम के 21 में से 17 गेट खुले, चौंका देगी तस्वीर



Source link