MP के टॉप 10 वाटरफॉल, मानसून सीजन में इन्हें नहीं देखा तो क्या देखा? इस बार मूसलाधार बारिश से गजब नाजरे

MP के टॉप 10 वाटरफॉल, मानसून सीजन में इन्हें नहीं देखा तो क्या देखा? इस बार मूसलाधार बारिश से गजब नाजरे


Last Updated:

MP Top 10 Waterfalls: मानसून में मध्य प्रदेश के पहाड़ी इलाकों और जंगलों में बसे झरनों की सुंदरता देखते ही बनती है. यहां ऐसे कई प्रसिद्ध झरने हैं जो बारिश में पूरी ताकत और खूबसूरती के साथ बहते हैं. देखें…

बी फॉल, जिसे राजाटोपा झरना भी कहते हैं. मप्र का कश्मीर कहे जाने वाले नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी हिल स्टेशन में स्थित है. यह लगभग 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है और इसकी मधुमक्खी जैसी आवाज से ही इसका नाम बी फॉल पड़ा. मानसून में यह झरना तेज बहाव के साथ बहता है और नीचे बना तालाब पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है.

Top 10 Waterfalls in Madhya Pradesh, मप्र के टॉप 40 झरने, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

धुआंधार वॉटरफॉल मध्य प्रदेश ही नहीं, देश के सबसे खुशबूरत झरनों में शुमार है. यह झरना जबलपुर जिले के भेड़ाघाट क्षेत्र में नर्मदा नदी पर बना है. बारिश के मौसम में जब नर्मदा का जलस्तर बढ़ता है, तो पानी चट्टानों से टकराकर सफेद धुएं जैसी फुहार बनाता है, जिससे इसे “धुआंधार” नाम मिला. यहां मानसून में हजारों सैलानी रोज पहुंचते हैं.

मप्र के टॉप 40 झरने, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

विंध्याचल पर्वत की खूबसूरती और यहां के झरनों को निहारने का एक अलग ही आनंद है. इन्हीं में से एक है पातालपानी वाटरफॉल, जो इंदौर जिले के मौजपुरी गांव में स्थित है, और इंदौर से लगभग 30 किमी दूर है. यह झरना 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है और बारिश के मौसम में इसका दृश्य बेहद रोमांचक हो जाता है.

femous Waterfalls, Top 10 Waterfalls in Madhya Pradesh, मप्र के टॉप 40 झरने, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

चाचाई झरना सीधी जिले के कोलार गांव के पास स्थित है और बिहार नदी पर बना एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है. यह झरना 430 फीट की ऊंचाई से गिरता है, जो इसे मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात बनाता है. मानसून में इसकी गर्जना और पानी की फुहारें इसे और भी आकर्षित बना देती हैं. जुलाई-अगस्त में यह झरना अपने पूरे शबाब पर रहता है.

मप्र के टॉप 10 झरने, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

शिवपुरी जिले के करैरा ब्लॉक के आसपास स्थित बहूतिया झरना भी टॉप सूची में शामिल है. यहां एक शांत और खूबसूरत झरना है जो जंगलों के बीच छिपा हुआ है, लेकिन काफी प्रसिद्ध है. मानसून के दौरान इसका बहाव काफी तेज होता है और यहां आने वाले पर्यटकों को यह रोमांचक अनुभव देता है. यहां स्थानीय युवा ट्रैकिंग और पिकनिक के लिए पहुंचते हैं.

मप्र के टॉप 10 झरने, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

रीवा का बहुती जलप्रपात सबसे खूबसूरत वाटरफॉल के लिए जाना जाता है. करी 476 फीट की ऊपर सेगिरने वाला राज्य का सबसे ऊंचा जलप्रपात होने का खिताब रखता है. यह जलप्रपात निहाई या सेलर नदी द्वारा मऊगंज घाटी के किनारे से नीचे गिरते हुए बेलन नदी में मिलता है. इस वाटरफॉल को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं. यहां प्रकृति के एक अद्भुत स्वरूप का दीदार होता है.

femous Waterfalls, Top 10 Waterfalls in Madhya Pradesh, मप्र के टॉप 10 झरने, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

प्रदेश के प्रसिद्ध झरनों में गुरु झरना भी शामिल है. बालाघाट जिले के लांजी ब्लॉक में स्थित गुरन वॉटरफॉल जंगलों के बीच बना एक प्राकृतिक झरना है. यह झरना 100 फीट से अधिक ऊंचाई से गिरता है और मानसून में यह जलप्रपात हरियाली और ठंडक का शानदार अनुभव देता है.

मप्र के टॉप 10 झरने, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

महलों और खंडहरों की नगरी धार जिले के मांडू के नजदीक सिंगाना गांव के नजदीक काकड़ा खो झरना इतना प्रसिद्ध है मांडू आने वाले यहां जरूर आते है. एक गहरी खाई में गिरने वाला प्राकृतिक झरना है. यह झरना बारिश के दिनों में बेहद तेज बहाव के साथ बहता है और यहां का दृश्य रोमांचकारी होता है. यह अब एक नया ट्रैकिंग और फोटोग्राफी स्पॉट बन चुका है.

Top 10 Waterfalls in Madhya Pradesh, मप्र के टॉप 10 झरने, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

रानी झरना भी एक बेहतरीन लोकेशन है. यह यह झरना अनूपपुर जिले के अमरकंटक क्षेत्र में पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच बहता है. बारिश में इसकी धाराएं और हरियाली इसे बेहद मनमोहक बना देती हैं. अमरकंटक के धार्मिक महत्व के कारण यहां पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या रहती है.

मप्र के टॉप 10 झरने, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

खरगोन जिले के वन ग्राम सिरवेल में स्थित यह झरना कुंदा नदी पर बना है और स्थानीय लोग इसे सिंदूर झरना या सिरवेल महादेव झरना कहते हैं. यह लगभग 40 फीट ऊंचाई से गिरता है और बारिश में इसका बहाव बेहद तेज हो जाता है. यहां पास ही एक प्राचीन शिव मंदिर है, जिससे यह स्थान धार्मिक और प्राकृतिक रूप से खास बन गया है.

homemadhya-pradesh

MP के टॉप 10 वाटरफॉल, मानसून में इन्हें नहीं देखा तो क्या देखा? इस बार तो गजब



Source link