हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
.
सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं |
हज-2026 के लिए जुलाई 2025 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
- हज-2026 पर जाने की योजना बना रहे प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज-2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की प्राथमिक घोषणा कर दी है। हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2025 में शुरू होगी। इच्छुक आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे अभी से अपने पासपोर्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की तैयारी कर लें, ताकि समय पर आवेदन में कोई अड़चन न आए। पढ़ें पूरी खबर
|
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
|
सवाल आपके, जवाब हमारे
- विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं की रुचि और अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल एक खास संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 9 जुलाई 2025 (बुधवार) को प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगा, जिसका शीर्षक है – “सवाल आपके, जवाब हमारे”।
- यह सत्र भारत-अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसियों इसरो और नासा के संयुक्त मिशन AXIOM-4, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अनुभवों पर आधारित होगा। शुभांशु AXIOM-4 मिशन के प्रमुख भारतीय प्रतिभागी हैं और इस सत्र के दौरान वे छात्रों और प्रतिभागियों के सवालों के जवाब देंगे।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यक्रम
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, आज शाम 4:30 बजे एक विशेष सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो वरिष्ठ नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होगा। इस सामुदायिक गतिविधि का शीर्षक है –“शेड्स ऑफ जिरियाट्रिक मेंटल हेल्थ फ्रॉम द लेंस ऑफ सोशल सायकेट्री”।
- यह आयोजन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)भोपाल के मनोरोग विभाग द्वारा इंडियन एसोसिएशन फॉर सोशल सायकेट्री (IASP), AIIMS भोपाल के कॉलेज ऑफ नर्सिंग और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
ट्राइबल एग्जीबिशन
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा प्रदेश के जनजातीय चित्रकारों को चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भील समुदाय के चित्रकार सुभाष कटारा के चित्रों को 30 जुलाई तक प्रदर्शित किया जाएगा।
|
|
कैंपस/जॉब |
आईआईआईटी में स्पेशल सप्लीमेंट्री परीक्षा
- भोपाल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) में स्पेशल सप्लीमेंट्री एग्जाम 21 से 25 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। यह उन विद्यार्थियों के लिए है जो 8वें सेमेस्टर में फेल हो गए हैं। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। इसके लिए सप्लीमेंट्री फॉर्म की लिंक ओपन कर दी गई है। आवेदन 10 जुलाई तक करना होंगे। इसके तहत 6 जुलाई तक बिना लेट फीस के साथ आवेदन होंगे। इसके बाद 7 से 10 जुलाई तक लेट फीस के साथ आवेदन होंगे।
नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान
- शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है।
- ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर
|
काम की जरूरी लिंक्स
Source link